MLA Brijmohan Said To CM Bhupesh : CM बोले ED अफसर ने नहीं किए चोरी की रिपोर्ट, MLA ने कहा, क्या सीएम हाउस में चोरी की रिपोर्ट कराएंगे ?

MLA Brijmohan Said To CM Bhupesh : CM बोले ED अफसर ने नहीं किए चोरी की रिपोर्ट, MLA ने कहा, क्या सीएम हाउस में चोरी की रिपोर्ट कराएंगे ?

Raipur MP Ignored In Yoga Day Program :

Raipur MP Ignored In Yoga Day Program :

रायपुर/नवप्रदेश। MLA Brijmohan Said To CM Bhupesh : रायपुर में पदस्थ एक ED अफसर के घर हुई चोरी पर CM भूपेश बघेल की टिप्पणी का पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सनसनीखेज जवाब दिया है।

भूपेश बघेल ने मिडिया के समक्ष कहा था कि एक ईडी अफसर के घर चोरी हुई, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखाई गई।

CM भूपेश ने ED अफसर का नाम और घटना का खुलासा नहीं किया था, लेकिन उन्होंने बोले कि बड़ी चोरी हुई है। इस बयान के बाद आज पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी बड़ा रहस्योद्घाटन किया। पलटवार करते हुए कहा कि सीएम हाउस में भी हुई चोरी…क्या रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे !

बीजेपी की टिकिट पितृ पक्ष में बांटे जाने वाले बयान पर बृजमोहन ने कहा भूपेश बघेल वोट की राजनीति के लिए धार्मिक कार्यों में शामिल हो रहे हैं। पंडित जी और भगवान से पहले से माता-पिता की पूजा करवाते हैं, पितरों की पूजा करवाते हैं।

सीएम ने ऐसा बयान देकर पूर्वजों और पितरों का अपमान किया है। पूर्वजों और पितरों का अपमान करने से जनता बदला लेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *