MLA-Bankers Dispute End : विधायक-बैंककर्मी थप्पड़ कांड का हुआ पटाक्षेप…MLA बृहस्पत ने मांगी माफी

MLA-Bankers Dispute End : विधायक-बैंककर्मी थप्पड़ कांड का हुआ पटाक्षेप…MLA बृहस्पत ने मांगी माफी

MLA-Bankers Dispute End: MLA-Banker slap scandal came to an end… MLA Brihaspat apologized

MLA-Bankers Dispute End

बलरामपुर/नवप्रदेश। MLA-Bankers Dispute End : पिछले तीन दिनों से विधायक और बैंककर्मियों के बीच चला आ रहा विवाद आज खत्म हो गया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे से माफी मांगकर विवाद को वहीं समाप्त करने का फैसला लिया। सर्किट हाउस में विधायक और बैंक कर्मचारियों को बुलाया गया था।

बैठकर दोनों पक्षों ने विवाद पर सुलह करने की इच्छा जतायी। जिसके बाद विधायक बृहस्पत सिंह ने खेद जताया और अपने किये कृत्य को अनुचित बताया। उन्होंने माना कि भावावेश में उन्होंने जो कदम उठाया, वो उचित नहीं था। वहीं बैंक कर्मचारियों ने भी अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामला खत्म हो गया।

आपको बता दें कि तीन दिन पहले विधायक बृहस्पत सिंह का बैंक कर्मचारी को थप्पड़ मारते वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के बाद बैंककर्मी और विधायक के बीच विवाद बढ़ गया। बैंककर्मियों ने जहां काम रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया, तो वहीं विधायक भी किसानों के साथ धरने पर बैठ गये। गुरुवार को विधायक ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। किसानों के साथ अहित होगा तो वो ऐसा कृत्य करने से पीछे नहीं हटेंगे।

हालांकि अपने किये कृत्य को दो दिन पहले तक उचित बताने वाले बृहस्पत सिंह का आज सुर बदल गया। विधायक बृहस्पत सिंह ने आज खेद जताया है और विधायक और पीड़ित बैंककर्मी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मामले का अंत कर दिया है।इस बीच विधायक बृहस्पत सिंह ने मामले को लेकर खेद जताते हुए कहा कि भावावेश में आकर गलती हुई है।जिसके बाद बलरामपुर सर्किट हाउस (MLA-Bankers Dispute End) में दोनों पक्षों में समझौता हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *