Mission Clean : 70 हजार चरस की डिलीवरी देने वाला युवक गिरफ्तार
रायपुर/नवप्रदेश। Mission Clean : पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार मिशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सिविल लाईन पुलिस ने चरस बेचने वाले एक युवक को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपने माल बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
आरोपी (Mission Clean) के पास से 70 हजार रुपए का रुपए का चरस बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस युवक के पास चरस कैसे पहुंचा और किसे डिलीवरी देने ये पहुंचा था इन बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
मंगलवार को सिविल लाईन थाना पुलिस को इनपुट मिला था कि, ऑक्सीजोन गार्डन पास एक व्यक्ति अपने पास चरस रखा है, जिसकी बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। मुखबिर के इस इनपुट में काम करते हुए सिविल लाइन पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर, बताए गए हुलिया के मुताबिक युवक की पहचान की।
युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब पूछताछ की तब उसने अपना नाम मोहम्मद सादिक तिगाला बताया। सादिक ने खुद को संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर का रहने वाला बताया है।
पूछताछ के दौरान ही जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पैंट की जेब से मादक पदार्थ चरस (Mission Clean) बरामद किया गया। सादिक के कब्जे से बरामद 67.17 ग्राम चरस की कीमती पुलिस ने तकरीबन 70,000/-रूपए आंकी है। सादिक को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन में धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।