Mission 2024: गुजरात मॉडल V/S बिहार मॉडल.. उत्तर प्रदेश के लिए नीतीश कुमार की नई पारी

Mission 2024: गुजरात मॉडल V/S बिहार मॉडल.. उत्तर प्रदेश के लिए नीतीश कुमार की नई पारी

Mission 2024: Gujarat Model vs Bihar Model.. Nitish Kumar's new innings for Uttar Pradesh

nitish kumar

-नीतीश कुमार ने यूपी में अपना राजनीतिक आधार बनाना शुरू कर दिया

पटना। Mission 2024 nitish kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति की भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। साथ ही नीतीश कुमार यूपी में अपना राजनीतिक आधार भी बनाने में जुट गए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यूपी के 2024 चुनाव को गुजरात मॉडल बनाम बिहार मॉडल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में बिहार सरकार के एक मंत्री ने कहा था कि बिहार ने यूपी के हजारों बच्चों को नौकरी दी है, यूपी में गुजरात मॉडल फेल हो गया है। इसी के तहत अब नीतीश कुमार का दौरा गुजरात में चल रहा है।

नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी के रोहनिया में जनसभा करेंगे। वाराणसी का रोहनिया इलाका पटेल वोट बैंक के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। इस जनसभा से नीतीश कुमार यूपी में अपनी मौजूदगी दिखाएंगे। नीतीश के बेहद करीबी माने जाने वाले श्रवण कुमार को जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रवण कुमार बनारस में कैंप कर इस आयोजन को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

2024 का चुनाव गुजरात बनाम बिहार मॉडल

जेडीयू ने आगामी लोकसभा चुनाव को बिहार बनाम गुजरात मॉडल के तौर पर प्रचारित करना शुरू कर दिया है। बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने वाराणसी में कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार और गुजरात मॉडल दोनों फेल हो गए हैं। बिहार मॉडल ही देश के वंचितों, शोषितों और गरीबों की आर्थिक बदहाली दूर करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि यूपी के हजारों बच्चों को बिहार में नौकरी मिली है, ये बिहार मॉडल की देन है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जो सरकार रोजी-रोटी नहीं दे सकती, वह गुजरात मॉडल की बात कैसे कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *