छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् का परीक्षा परिणाम किया घोषित, 9वीं से 12वीं..

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् का परीक्षा परिणाम किया घोषित, 9वीं से 12वीं..

Minister of School Education, Dr. Premaysay Singh Tekam, Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam, Result declared,

Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam, Result declared

-कक्षा 9वीं से 12वीं तक का परिणाम 96.92 %

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री (Minister of School Education) डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम (Dr. Premaysay Singh Tekam) ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् (Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam) द्वारा 2020 में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित (Result declared) किए। परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 96.92 रहा। पिछले वर्ष उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 94.85 था।

इस प्रकार इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में गत वर्ष की तुलना में 2.07 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष की परीक्षा में शामिल कुल 3 हजार 380 विद्यार्थियों में से 3 हजार 276 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गये। डॉ. टेकाम ने परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् (Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam) द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं के लिए 31 परीक्षा केन्द्र निर्धारित की गई थी। पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9वीं) में कुल एक हजार 186 में से एक हजार 127, पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं) में कुल 881 में से 859, उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (11वीं) के 712 में से 697 और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में शामिल 601 में से 593 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

इस अवसर पर संस्कृत विद्यामण्डलम् (Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam) की प्रभारी सचिव पूर्णिमा पाण्डेय, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू सहित संस्कृत विद्यामण्डलम के अधिकारी और संस्कृृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *