Shocking Video : आधी रात को कब्र से चिल्लाने की आवाज, खौफ में खुदाई, खोदने वाले…

mid night, grave, cry, excavate, navpradesh,

mid night grave

इस्लामाबाद/ए.। आधी रात (mid night) को कब्र (grave) से चिल्लाने (cry) की आवाज आ रही थी। राह चलते राहगीर को ये आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। कब्र (grave) की खुदाई (excavate) की गई और फिर वहां से जो निकला उसको देख खोदने वालों के पांव तले जमीन खिसक गई।

मामला पाकिस्तान का है। जब एक व्यक्ति शाम को कब्रस्तान की ओर जा रहा था तब बारिश की वजह से उसका पांव फिसल गया और वह कब्र के लिए खोदे (excavate) गए गड्ढे में गिर गया। मूसलाधार बारिश के कारण कब्र में मिट्टी जमा हो गई जिसने उस व्यक्ति को ढंक लिया।

वह व्यक्ति बेहोश हो गया। और जब उसे होश आया तो काफी रात (mid night) हो चुकी थी। वह चिल्लाने (cry) लगा। उसकी आवाज राह चलते लोगों को सुनाई दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची व कुछ लोगों की मदद से कब्र का गड्ढा खुदवाया। जिसके बाद वहां से वह व्यक्ति जिंदा निकल आया। इस तरह उसकी जान बच पाई।

You may have missed