‘पुरुष हर रात…! CM नीतीश कुमार के बयान पर बड़ा विवाद, खूब रोईं महिला विधायक
-बिहार विधानसभा की एक महिला विधायक हॉल से बाहर आकर खूब रोईं
पटना। nitish kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए ऐसा बयान दिया, जिसकी गूंज न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में है। बीजेपी ने नीतीश पर निशाना साधा है और उनसे इस्तीफे की मांग की है। इतना ही नहीं बीजेपी ने ये भी कहा है कि उनके दिमाग में इन दिनों एक बी ग्रेड फिल्म चल रही है। वहीं, नीतीश कुमार के भाषण के बाद बिहार विधानसभा की एक महिला विधायक हॉल से बाहर आकर खूब रोईं।
नीतीश कुमार के बयान के बाद रो पड़ीं महिला विधायक –
दरअसल, जब नीतीश कुमार ने इस बारे में बात की तो सदन के सभी सदस्य नाराज दिखे। बीजेपी विधायक निवेदिता सिंह खूब रोईं। इसके बाद वह हॉल से बाहर आये और प्रेस से बातचीत की। नीतीश के बयान से महिलाओं का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मैंने हॉल में उनका भाषण सुनने की हिम्मत नहीं की और बाहर आ गया।
बीजेपी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि, भारतीय राजनीति ने नीतीश बाबू जैसा नेता कभी नहीं देखा। नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट बी ग्रेड फिल्मों का कीड़ा घुस गया है। उनके सार्वजनिक रूप से दोमुंहे संवाद पर रोक लगनी चाहिए। ऐसा लगता है कि समाज का रंग चढ़ गया है।