बाहर मेघा औैर अंदर डॉ. रमन सरकार पर बरसे.... बीज को लेकर घेरा सरकार को... |

बाहर मेघा औैर अंदर डॉ. रमन सरकार पर बरसे…. बीज को लेकर घेरा सरकार को…

Megha outside and Dr Raman rained on Sarkar inside,The government was surrounded by seeds,

dr raman singh

रायपुर/नवप्रदेश। Former CM Dr Raman Singh Press Conference: इधर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह ने आज अपने निवास पर प्रेस कान्फ्रेंस लेकर किसानों को खाद और बीज की हो रही कमी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने सरकार से पूछा की जब केन्द्र सरकार पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उलपब्ध करा रही है तो राज्य के किसान खाद-बीज की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कैसे कर रहे है।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केन्द्र सरकार को लिखे जाने वाले पत्रों को लेकर सवाल किया कि जब आपके पास उपलब्ध खाद-बीज किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है तो पत्र लिखने का कोई औचित्य नहीं है।

कांग्रेस सरकार की कमियां गिनाते  हुए पूर्व सीएम ने कहा, ‘मौजूदा कांग्रेस सरकार की वितरण प्रणाली ठप हो चुकी है। प्रदेश में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। आलम ये है कि  सरकार अपनी असफलता छुपाने के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख रही है।

बारिश की बौछार के साथ चली आरोपों की झड़ी

बाहर मेघा बरस रहे थे तो निवास के अंदर डॉ सिंह सत्ताधारी पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगा रहे थे। जिस डायस पर खड़े होकर डॉक्टर सिंह (Former (Former CM Dr Raman Singh Press Conference) मीडिया से बात कर रहे थे, ठीक उसी के ऊपर छत से पानी गिरने लगा। बूंदें सीधे रमन सिंह पर गिरी। इससे वह चौंक गए। पानी गिरता देखकर उनके सिक्यूरिटी स्टाफ ने कमरे के अंदर ही छाता तान दिया।

फिर ऐसे ही प्रेस कान्फ्रेंस पूरी हुई। डॉ. रमन ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन में लगभग 48 लाख हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बुआई की जाती है। खरीफ में धान एवं अन्य अनाज 40.50 लाख हेक्टेयर, दलहन 3.76 लाख हेक्टेयर, तिलहन 2.55 लाख हेक्टेयर तथा अन्य फसल 1.32 लाख हेक्टेयर बोई जाती है। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र से खरीफ फसल 2021 के लिए 10.25 लाख मीट्रिक टन खाद की मांग की थी, जो केंद्र ने दे भी दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *