छग में पहली बार 22 जिलों में एक साथ सामूहिक विवाह आयोजन, सीएम ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद
Mass Marriage Ceremony in Chhattisgarh : मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए
रायपुर/नवप्रदेश। Mass Marriage Ceremony in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में पहली बार 22 जिलों में एक साथ इस योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सभी जिले राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
इस क्रम मेंं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर नव दंपतियों को आशीर्वाद और उनके सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने विभिन्न जिलों के नवविवाहित जोड़ों से वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के जरिए बातचीत कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इन समारोहों में तीन हजार 229 जोड़ों का विवाह (mass marriage ceremoney in chhattisgarh) सम्पन्न हुआ। रायपुर के समारोह में 233 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
ये जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा, ससदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, विधायक धरसींवा अनिता योगेन्द्र शर्मा, विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल उपस्थित थे। कोण्डागांव के समारोह में राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम और विधायक मोहन मरकाम भी उपस्थित थे।