Markam Met The Co-Family Of The CM : मंत्री मरकाम पत्नी और बच्चों समेत पहुंचे CM हाउस

Markam Met The Co-Family Of The CM : मंत्री मरकाम पत्नी और बच्चों समेत पहुंचे CM हाउस

Markam Met The Co-Family Of The CM

Markam Met The Co-Family Of The CM

0 शपथ लेने के चंद मिनट बाद ही CM भूपेश से मुलाकात कर दिया मिडिया को संदेश

रायपुर/नवप्रदेश। Markam Met The Co-Family Of The CM : पीसीसी चीफ रहते हुए CM भूपेश बघेल से मंत्री मोहन मरकाम के रिश्तों को लेकर खासी चर्चा थी। पीसीसी चीफ और चीफ मिनिस्टर के बीच ऐसा कुछ भी नहीं यह केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने आज जाहिर करने की कोशिश की। शपथ ग्रहण के फ़ौरन बाद ही अपनी धर्मपत्नी और दोनों बच्चों के साथ श्री मरकाम हाथों में फूलों का गुच्छा लेकर CM से मिलने पहुंचे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास में नवनियुक्त मंत्री(Markam Met The Co-Family Of The CM)मोहन मरकाम ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री मरकाम को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, नवनियुक्त मंत्री श्री मरकाम की धर्मपत्नी और बच्चे भी उपस्थित थे। आज ही राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचन्द ने श्री मरकाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई है ।

किसान, सरकारी नौकरी से सरकार बनने तक का सफर

मोहन मरकाम का जन्म एक किसान परिवार में कोंडागांव जिले के टेंडमुण्डा गांव में 15 सितंबर 1967 हुआ था। उनके पिता भीखराय मरकाम एक किसान थे। मरकाम ने शासकीय सेवा के रूप में शिक्षाकर्मी वर्ग 1 व शिक्षाकर्मी वर्ग 2 के रूप में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों तक भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी और भारतीय स्टेट बैंक लाइफ में सीनियर एजेंन्सी मैनेजर के रूप में भी काम किया। लेकिन राजनीति में आने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी।

मंत्री मोहन मरकाम की सियासी यात्रा

0 1990 में महेंद्र कर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली थी।

0 1993, 1998, 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी भी की। लेकिन टिकट नहीं मिली।

0 2008 में मरकाम को पहली बार कोंडागांव सीट से चुनावी मैदान में लता उसेंडी के सामने उतारा था। जिसमें उन्हें 2771 मतों से हार का सामना करना पड़ा था।

0 2013 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें फिर चुनावी मैदान में उतारा। इस चुनाव में भी मरकाम को हार का सामना करना पड़ा था।

0 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक बार फिर मोहन मरकाम पर भरोसा दिखाया और इस बार उन्होंने भाजपा की लता उसेंडी को भारी मतों से हराया था।

0 2018 में बंपर जीत के बाद कांग्रेस ने PCC के तत्कालीन अध्यक्ष भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया, और फिर मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *