अमित जोगी की शरद पवार से मुलाकात के निकाले जा रहे हैं कई मायने

अमित जोगी की शरद पवार से मुलाकात के निकाले जा रहे हैं कई मायने

Many meanings are being taken out of Amit Jogi's meeting with Sharad Pawar

Jogi Pawar Meet


Jogi Pawar Meet : संयुक्त मोर्चा बनाने की है पहल

रायपुर/नवप्रदेश। Jogi Pawar Meet : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपने मुंबई प्रवास के दौरान आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से उनके निवास ‘सिल्वर ओक्स’ में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय,प्रादेशिक सहीत अनेक मुद्दों पर गंभीर चर्चा भी की।

अमित जोगी (Jogi Pawar Meet) ने अपने ट्वीट में साझा करते हुए लिखा- शरद पवार को अपने दिवंगत पिता अजीत जोगी की आत्मकथा ‘सपनों का सौदागर’, शिल्पकार जयदेव बघेल की बेल-मेटल कलाकृति और मरवाही की महिलाओं द्वारा उनके लिए बनाया गमछा भेंट किया और आशीर्वाद लिया।

पवार और जोगी की मुलाकात (Jogi Pawar Meet) को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। राज्य में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस मुलाकात को इसी कड़ी से जोड़कर देखा भी जा रहा है। तीसरे मोर्चा के तौर पर NCP की देश भर में अच्छी पकड़ है। अब छत्तीसगढ़ में अगला चुनाव NCP और JCC(J) मिलकर लड़ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरी थी। इस दौरान अजीत जोगी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन किया था। जिसमें जेJCC(J) को 5 और BSP को 1 सीट मिली। सूत्र बताते हैं कि अब अगले चुनाव में भी अमित जोगी, शरद पवार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे को मजबूत करने के लिए कुछ नई रणनीति बना रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *