Manik Saha : माणिक साहा ने ली त्रिपुरा के CM पद की शपथ, PM मोदी समेत कई राज्यों के सीएम शामिल
अगरतला (त्रिपुरा)/नवप्रदेश। Manik Saha : माणिक साहा ने दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले माणिक साहा ने राज्यपाल से सोमवार को मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
इसके अलावा मोहनपुर से विधायक रतनलाल नाथ को भी मंत्री की शपथ दिलाई गई। बता दें कि रतनलाल, बिप्लव देव की सरकार में भी मंत्री थे। साथ ही पंचारथल विधानसभा से विधायक सांतना चकमा ने भी शपथ ग्रहण की है। वहीं, सुशांत चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली। चौधरी मजलिशपुर विधानसभा से विधायक हैं। इसके अलावा टिंकू राय ने भी शपथ ली है।
पीएम मोदी हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
बता दें कि माणिक साहा दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं।