Mai Chor Hu : 22 साल पहले चोरी करते पकड़ा गया, लोगों ने माथे पर लिखवा दिया था ‘मैं चोर हूं’, फिर पकड़ा गया चोरी करते हुए, फिर…
नई दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 22 साल के युवक को कुछ साल पहले साइकिल चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया था।
लोगों ने उसके माथे पर ‘मैं एक चोर और लूजर हूं’ का टैटू बनवा दिया। अब यह युवक हाल ही में फिर से एक घर से चोरी करते हुए पकड़ा गया।
‘मैं चोर हूं…’ टैटू वाले युवक का नाम रुआन रोचा डा सिल्वा है। युवक के माथे पर ब्राजील की स्थानीय भाषा में ये टेक्स्ट लिखा गया है। ‘डेलीबीस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रुआन ने रविवार को साओ पाउलो के कोटिया में एक घर में चोरी करने के लिए बाथरूम की खिड़की से एंट्री की। लेकिन, वह पकड़ लिया गया।
रुआन के माथे पर ‘मैं एक चोर और लूजर हूं’ टैटू दो लोगों ने 2017 में तब बना दिया था, जब उसने साइकिल चोरी करने की कोशिश की थी। इनमें से एक शख्स ने उसके माथे पर टैटू बनाया, वहीं दूसरा रुआन का वीडियो बना रहा था। दोनों लोगों ने ऐसा रुआन को सबक सिखाने की इरादे से किया था।
रुआन रोचा डा सिल्वा पेशेवेर चोर रहा है। वह पहले भी कई बार चोरी करते हुए पकड़ा गया है। साल 2018 में वह बाजार से डियोड्रेंट चुराते हुए पकड़ा गया था।
इस जुर्म के लिए उसे कुछ दिन जेल की सजा मिली थी। इसके बाद 2019 में स्वेटशर्ट चुराने के आरोप में गिरफ्तार हुआ। फिर मोबाइल फोन चोरी करते हुए भी वह पकड़ा गया था।