Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में महिलाओं को मिला राहत का सहारा…महतारी वंदन योजना की 18वीं किश्त जारी…

Mahtari Vandan Yojana
Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की लाखों महिलाओं को आर्थिक मजबूती की दिशा में बड़ा संबल दिया है। महतारी वंदन योजना के तहत अगस्त 2025 की पहली तारीख को योजना की 18वीं किश्त की राशि लाभार्थी महिलाओं के खातों में अंतरित कर दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार 69.19 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.35 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है।
योजना की शुरुआत मार्च 2024 में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई थी। तब से लेकर अब तक, लगातार 18 महीनों में प्रदेश की महिलाओं को 11728 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इस योजना(Mahtari Vandan Yojana) के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है।
इस योजना से जुड़ी जानकारी या भुगतान की स्थिति जानने के लिए हितग्राही महिला https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पोर्टल या महतारी वंदन मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकती हैं। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
आधार अपडेट को लेकर विशेष अपील
महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह भी अपील की है कि सभी महिलाएं अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लें। चूंकि आधार को हर 10 साल में अपडेट करना जरूरी होता है, कई लाभार्थियों की किश्त इनएक्टिव आधार(Mahtari Vandan Yojana) के कारण रुक गई है। उन्हें आधार केंद्र जाकर पहचान और निवास प्रमाण के साथ अपडेट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ताकि आगामी किश्त में उन्हें कोई परेशानी न हो।