Mahila Samman Saving Certificate : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का जलवा, स्मृति ईरानी ने भी लगाई लाईन और उठाया इसका फायदा

Mahila Samman Saving Certificate : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का जलवा, स्मृति ईरानी ने भी लगाई लाईन और उठाया इसका फायदा

नई दिल्ली, नवप्रदेश। महिलाओं और बच्चियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कई तरह की स्कीम लॉन्च करती रहती है। बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Mahila Samman Saving Certificate) ने एक स्कीम के बारे में बताया था।

इस स्कीम का नाम है महिला सम्मान बचत पत्र वित्त मंत्री के ऐलान के बाद इस स्कीम को 1 अप्रैल से चालू कर दिया गया है। योजना की शुरुआत के बाद अब केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद मार्ग पर स्थित पोस्ट ऑफिस में जाकर ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र’ स्कीम के तहत खाता खुलवाया है।

खुद लाइन में लगकर खुलवाया खाता

स्मृति ईरानी ने पोस्ट ऑफिस में जाकर लाइन में लगकर यह खाता खुलवाया। वह 26 अप्रैल बुधवार के दिन आम लोगों की तरह पोस्ट ऑफिस पहुंची और लाइन में खड़े होकर उन्होंने अकाउंट खोलने की सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें कंप्यूटर द्वारा जनरेट किया गया पासबुक दिया गया। इस अकाउंट को खुलवाने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में महिलाओं को बढ़ाने देने के लिए लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने इस कदम को महिला सशक्तिकरण के लिए एक अनूठी पहल करार (Mahila Samman Saving Certificate) दिया। इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों से यह अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं। इसके साथ केंद्रीय मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खाता खुलवाने के बाद की कुछ तस्वीरें भी शेयर की।

महिलाओं के शुरू की गई छोटी बचत योजना

‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ स्कीम महिलाओं के लिए शुरू की गई एक छोटी बचत योजना है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला या बच्ची 2 लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकती है। इस स्कीम के तहत निवेशकों को 7।5 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसमें आप 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते (Mahila Samman Saving Certificate) हैं। इस स्कीम के तहत सरकार ब्याज हर तिमाही में खाते में जमा करेगी। इस स्कीम की खास बात ये है कि यह छोटी अवधि की बचत योजना है। अगर आप अप्रैल 2023 में खाता खुलवाते हैं तो इस स्कीम की मैच्योरिटी अप्रैल 2025 में होगी। इस स्कीम की खास बात ये है कि इस स्कीम के तहत जमा राशि में से आप 1 साल के बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं।

कोई भी महिला कर सकती है निवेश

इस स्कीम के तहत किसी भी उम्र की महिलाएं 2 लाख रुपये तक की राशि का निवेश इस स्कीम में कर सकती हैं। इस योजना को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तरह बनाया गया है। अगर कोई महिला इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो वह 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खाता खुलवा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *