बड़ी खबर : महासमुंद में गांजा से भरा ट्रक जब्त, आरोपियों ने चकमा देने किया था..., पुलिस ने बीच सड़क..., देखें तस्वीरें

बड़ी खबर : महासमुंद में गांजा से भरा ट्रक जब्त, आरोपियों ने चकमा देने किया था…, पुलिस ने बीच सड़क…, देखें तस्वीरें

mahasamund police seize marijuana, marijuana truck in mahasamund, navpradesh,

mahasamund police seize marijuana

महासमुंद/ए.। महासमुंद (mahasamund police seize marijuana)  पुलिस ने गांजा से भरा एक ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक से कुल एक करोड़ 62 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। एडिशनल एसपी मेघा टेंभुरकर ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को खाली कैरेट के नीचे छिपा कर रखा था। लकिन पुलिस ने बीच सड़क तिरपाल बिछाकर बाेरियां खोली, जिससे उनमें गांजा होने की पुष्टि हो गई।

गांजे (marijuana truck in mahasamund) की खुल 26 बोरियां बरामद की गई। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के नाम खालिद पिता इस्माइल (20) तथा साकिर हुसैन पिता सौकत अली (32) है। दोनों राजस्थान के निवासी हैं। महासमुंद (mahasamund plice seize marijuana) में हुई इस कार्रवाई में ओरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा (marijuana truck in mahasamund) को ओडिशा से दल्ली ले जाया जा रहा था।

कुल जब्त गांजे की मात्रा 8 क्वींटल 10 किलो है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोमाखान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में की गई।

https://youtu.be/hLcAuceiiLs

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *