Maharashtra Deputy CM : डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, 3 लोगों की और गई जान, राजनीति गलियारों मे हड़कंप

Maharashtra Deputy CM

Maharashtra Deputy CM

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया। ये हादसा बारामती में हुआ। आज अजित पवार की बारामती में सभा (Maharashtra Deputy CM) होने वाली थी। उनके निधन से एनसीपी समेत पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर है।

महाराष्ट्र के बारामती जिले में राज्य के डिप्टी CM और NCP के प्रमुख अजित पवार का विमान क्रैश हो गया है। इस विमान क्रैश में अजित पवार का निधन हो गया है। बता दें कि बारामती में अजित पवार की सभा होने वाली थी, वह आज सुबह ही मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे।

कैसा था शुरुआती जीवन और पढ़ाई का सफर?

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में अपने दादा (Maharashtra Deputy CM) के घर हुआ था। अजित पवार ने महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल बारामती से प्राथमिक शिक्षा पाई थी। लेकिन जब वह कॉलेज में थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई जारी नहीं रखी और राजनीति में आ गए थे।

पिता का फिल्मी दुनिया से था कनेक्शन

अजित पवार के पिता अनंतराव पवार फिल्मी दुनिया से संबंध रखते थे। अनंतराव वी शांताराम के राजकमल स्टूडियो में काम करते थे। लेकिन अजित पवार का झुकाव राजनीति की तरफ था  तो उन्होंने अपने चाचा से राजनीति का हुनर सीखा और ग्राउंड लेवल पर काफी काम किया। एनसीपी के जनाधार को बढ़ाने में अजित पवार का अहम योगदान था।

अजित पवार के परिवार में कौन-कौन है?

अजित पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और 2 बच्चे हैं। अजित के बेटों का नाम पार्थ पवार और जय पवार है।

चाचा से सीखे राजनीति के गुण

अजित पवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक मंझा हुए नेता माना (Maharashtra Deputy CM) जाता था। उनकी छवि एक गंभीर नेता की थी। उन्होंने महाराष्ट्र की सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले अपने चाचा शरद पवार से राजनीति के गुण सीखे थे। वह पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के साथ मजबूत रिलेशन बनाकर चलने में यकीन रखते थे।

उन्हें महाराष्ट्र की सियासत में शरद पवार का वारिस माना जाता था। लेकिन समय के साथ चाचा-भतीजा के रिश्ते में खटास आ गई। अजित ने साल 2022 में चाचा के खिलाफ जाकर बीजेपी से हाथ मिलाया और महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम बने।