Navpradesh special: Mharashtra में बांस की टोकरियां बेचने वाली मां का बेटा बना MLA |

Navpradesh special: Mharashtra में बांस की टोकरियां बेचने वाली मां का बेटा बना MLA

maharashtra, bamboo basket selling, mother, son, mla, chandrapur, kishor jorgewar, navpradesh,

mla kishor jogrewar with his mother

चंद्रपुर से निर्दलीय लड़े किशोर जोरगेवार ने भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा विधायक को दी मात

आज भी चंद्रपुर के गांधी चौक में सड़क किनारे बैठकर टाेकरियां बेचती हैं जोरगेवार की मां

चंद्रपुर/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) में सड़क किनारे बांस की टाेकरियां बेचने वाली (bamboo basket selling) महिला (mother) का पुत्र (son) विधायक (mla) बना है। वो भी उस जगह से जो महाराष्ट्र  (maharashtra) के भाजपा नेता व मौजूदा वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का गढ़ है- यानी चंद्रपुर। चंद्रपुर (chandrapur) विधानसभा क्षेत्र से किशोर जोरगेवार (kishor jorgewar) विधायक निर्वाचित हुए हैं।

उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा विधायक नाना शामकुल को करीब 73 हजार वोटों से मात दी। जाेरगेवार (kishor jorgewar) की इस विजय पर उनके समर्थकों ने भव्य जुलूस निकाला। इस दौरान समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया ।

मां की आंखों में आए आंसू

अपने बेटे को विधायक (mla) बना देख जाेरगेवार की मां के आंखों में आंसू आ गए। बांस की टाेकरियां बेचने वाली (bamboo basket selling mother) जोरगेवार की मां ने शायद ही सोचा होगा कि उनका बेटा चुनाव जीतकर चंद्रपुर (chandrapuer) का विधायक बन जाएगा। क्याेंकि उनके बेटे देश की सबसे बड़ी व संपन्न संपन्न पार्टी के राजनीतिक वर्चस्व स्थापित कर चुके नेता के विरोध में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।

 जोरगेवार ने अपने गले की सभी मालाएं मां के गले में डाल उन्हें दिया जीत का श्रेय

लेकिन जब किशोर जीत गए तो मां की आंखों में आंसूओं के साथ ही अपने बेटे (son) के प्रति गर्व के भाव भी झलक रहे थे। मां (mother) की आंखों में आंसू देख जोरगेवार (kishor jorgewar) को भी कुछ पल के लिए भावुक होते देखा गया।

जोरगेवार ने अपने गले की सभी मालाओं को अपनी मां के गले में डाल दिया। उन्होंने जीत का श्रेय अपनी मां को ही दिया। ये सब देख वहां मौजूद कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए। गौरतलब है कि जोरगेवार की मां आज भी चंद्रपुर के गांधी चौक में सड़क किनारे बैठकर बांस की टोकरियां बेचती हैं।

‘सभी दलों ने किया मेरे साथ अन्याय, यह देख रही थी जनता’

जोरगेवार ने अपनी सफलता पर कहा कि वे पिछले 15 साल से चंद्रपुर की जनता के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन सभी राजनीति दलों ने उनके साथ अन्याय किया। ये सब जनता देख रही थी। मैंने चंद्रपुरवासियों के लिए जो आंदोलन व काम किए लोगों ने उनको परखते हुए मुझे अवसर प्रदान किया। बता दें कि महाराष्ट्र  (maharashtra) की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *