Mahadev App & CG Police : CGP के थाना से लेकर ट्रेफिक पुलिस जवान तक का था महादेव एप से रिश्ता

Mahadev App & CG Police :
नीतिश दीवान गिरफ्तार, दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था
रायपुर/नवप्रदेश। Mahadev App & CG Police : CGP के थाना से लेकर ट्रेफिक पुलिस जवान तक का था महादेव एप से रिश्ता हैं। छग पुलिस के हवलदार विजय पांडे और आरक्षक सहदेव यादव के साथ दुर्ग ट्राफिक में पदस्थ एएसआई विनोद सिंह यादव और दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक वीरनारायण सिंह को भी ईडी ने अपनी हिरासत में लिया है। ईडी रिमांड के दौरान भीम से हुई पूछताछ में कई बड़े खुलासे ED को हैं।

महादेव आनलाइन सट्टा एप मामले में दिल्ली एयरपोर्ट से रविवार को नीतिश दीवान गिरफ्तार किया गया। वह दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था। आरोपी नीतीश के खिलाफ एलओसी लेटर जारी हो चुका था।
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पकड़कर प्रवर्तन निदेशालय को सूचना दी। जहां से उसे सोमवार देर शाम रायपुर ईडी दफ्तर लाया गया है।नीरज के बारे में बताया जा रहा है कि वह एकाउंटिंग में माहिर है और सौरभ चंद्राकर के महादेव ऐप से आई इनकम का हिसाब किताब रखता था।
उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की बात कही जा रही है।
ED टीम फ़िलहाल दुर्ग पुलिस को ही टारगेट में ले रखी है। वैसे सूत्रों की माने तो पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी भी ED के शिकंजे में आएंगे। संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ पुलिस के राजपत्रित अधिकारी जांच की आंच आएगी।