Madhyapradesh : MP में नए साल से इन लोगों को भी मिलने लगेगा सरकारी योजनाओं का लाभ - Navpradesh

Madhyapradesh : MP में नए साल से इन लोगों को भी मिलने लगेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

भोपाल, नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से मध्य प्रदेश में शुरू हुए ‘मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान’ के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में 83 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए थे, अब नए साल की शुरुआत से इन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्व-रोजगार के लिए लगाए गए रोजगार मेलों का बड़ा फायदा हुआ है। यही नहीं जनजातीय वर्ग के हित में पेसा कानून लागू करने और मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का संचालन ऐतिहासिक फैसले साबित हुए हैं। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुआ मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान कुल 45 दिन चला। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 28 हजार 600 कैंप लगाए गए।

इन कैंपों में केंद्र और राज्य सरकार की 38 योजनाओं के लिए 83 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए। सरकार का कहना है कि सभी 83 लाख लोगों को नये साल की शुरुआत से ही लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। इन कैंपों में आम नागरिकों को सूचना देकर आमंत्रित किया गया था। 

सरकार ने साल 2022 की अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा है कि इस साल गरीबों को नि:शुल्क आवास, रेहड़ी और पटरी वालों को बिना ब्याज का कर्ज, महिलाओं को स्व-रोजगार के लिए बैंक लिंकेज, किसानों को सम्मान निधि, किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने,

खेती के लिए ड्रोन प्रणाली की शुरुआत, सिंचाई के क्षेत्र में वृद्धि, आंगनवाड़ियों में जन-भागीदारी, औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश, सुशासन से सुराज और लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 की लॉन्चिंग अहम पड़ाव रहे। 

सरकार की ओर से लगाए गए कैंप में इस बात की पुष्टि भी की गई की शासन की योजनाओं में पात्र होने के बावजूद कौन-कौन से लोग सरकारी योजनाओं के लाभ वंचित हैं।

इसकी पहचान करने के बाद सभी पात्र हितग्राहियों और परिवार को लाभ दिलाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभियान अवधि के अधिकांश दिनों विकासखंड, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तरों के शिविरों में पहुंचे। उन्होंने नागरिकों के बीच योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन की समीक्षा भी की। 

‘मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान’ के तहत लगाए गए कैंपों की मॉनिटरिंग के साथ दस्तावेजीकरण का काम भी किया गया। शिविरों की प्रतिदिन की रिपोर्ट से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने अभियान अवधि में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया।

शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहीमूलक योजनाओं में 100 फीसद लक्ष्य को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए गए। इस अभियान को जन-अभियान बनाने में मंत्री-मंडल के सदस्यों समेत पंच-सरपंच और वार्ड पार्षदों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।  


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *