BREAKING: लवलीना का ‘सुनहरा’ सपना टूटा, सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन मुक्केबाज से मिली हार
तोक्यो। lovlina borgohain boxer: भारत की अग्रणी मुक्केबाज लवलीना बोरगोहिन आज महिलाओं के 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हार गईं। वह विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली से हार गईं। इसलिए लवलीना का फाइनल राउंड में पहुंचने और गोल्ड मेडल के लिए दावा पेश करने का सपना टूट गया।
आज के सेमीफाइनल में लवलीना (lovlina borgohain boxer) उम्मीद के मुताबिक नहीं खेली। विश्व चैंपियन बुसेनाज़ सुरमेनेली पहले दौर से प्रतिद्वंद्वी लवलीना पर हावी रही। अंत में बुसेनाज़ सुरमेनेली ने तीनों राउंड जीते।
ओलंपिक में लवलीना बोरगोहिन ने अनुभवी जर्मन मुक्केबाज नाडी एपेट्ज़ पर रोमांचक 3-2 से जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद लवलीना ने ताइवान की निएन चिन चेन को एकतरफा जीत के साथ महिलाओं के 69 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंचाया।