Lok sabha अध्यक्ष ने डॉ. महंत से कहा, कोटा में छग के छात्रों की जिम्मेदारी मेरी

Lok sabha अध्यक्ष ने डॉ. महंत से कहा, कोटा में छग के छात्रों की जिम्मेदारी मेरी

loksabha, speaker, om birla, cg vidhansabha speaker dr. mahant, chhattisgarh student in kota, navpradesh,

loksabha speaker, chhattisgarh vidhansabha speaker dr mahant

रायपुर/नवप्रदेश। लोकसभा (loksabha) अध्यक्ष एवं सभापति अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन ओम बिरला (speaker om birla) ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (cg vidhansabha speaker dr. mahant) को आश्वस्त किया कि राजस्थान के कोटा में अध्ययनरत् छत्तीसगढ़ के छात्रों (chhattisgarh student in kota) की जिम्मेदारी उनकी है। वे उनके अभिभावक हैं। उन्होंने कहा कि-जिन राज्यों से आपसी चर्चा के बाद छात्रों की वापसी हेतु सहमति बन रही है उन्हें वैसी सुविधा उपलब्ध कराते हुए छात्रों की कुशल घर वापसी हेतु वे कृत संकल्पित हैं।

इस विषय पर जो भी सहयोग होगा वे उसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। लोकसभा (loksabha) अध्यक्ष ओम बिरला (speaker om birala) ने आश्वस्त किया कि कोटा उनका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है इसलिए वे उन सभी छात्रों (chhattisgarh student in kota) के अभिभावक है और उन सभी छात्रों की जिम्मेदारी उनकी है। दरअसल बिरला ने मंगलवार पूर्वान्ह 11.00 बजे राज्य विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारियों से कोरोना संक्रमण तथा उससे बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों को लेकर चर्चा की।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (cg vidhansabha speaker dr. mahant) अपने निवास कार्यालय स्पीकर हाउस शंकर नगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस चर्चा में शामिल हुए। बिरला ने चर्चा में लॉकडाउन के दौरान विधायिका के क्रिया कलाप से संबंधित विभिन्न विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की।

डॉ. महंत ने लोकसभा अध्यक्ष को दी ये जानकारियां

26 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की कार्यवाही


विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने लोकसभा (loksabha) अध्यक्ष कोलॉकडाउन के दौरान विधायिका के क्रियाकलाप विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि- 16 मार्च से सदन में बजट पर सामान्य चर्चा प्रारंभ होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के संभावित प्रभाव के देखते हुए विधान सभा की कार्यवाही 16 मार्च को ही 26 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी गयी। दिनांक 26 मार्च को ही वर्ष 2020-21 का बजट बिना चर्चा के पारित कर उसी दिन सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई।

अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर भी व्यक्त की चिंता

डॉ. महंत ने प्रदेश के जो मजदूर अभी अन्य राज्यों में फंसे हैं और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं उनकी भी घर वापसी के लिए चिंता व्यक्त की। डॉ. महंत ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ अपनी चर्चा में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कोरबा एवं जांजगीर चांपा जिले में अनाज बैंक प्रारंभ करने की योजना की जानकारी देते हुए इस पुनीत कार्य के लिए हर संभव मदद करने की अपील की।

25 मरीज ठीक होकर जा चुके घर


कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करते हुए विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि दिनांक 20 अप्रैल की स्थिति तक छत्तीसगढ़ में कुल 36 सैंपल पॉजिटिव पाये गये और 25 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और फिलहाल केवल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एम्स, रायपुर में इलाज चल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed