विश्वभर के मीडिया में छाए लोकसभा चुनाव परिणाम

विश्वभर के मीडिया में छाए लोकसभा चुनाव परिणाम

नई दिल्ली   । लोकसभा चुनाव के परिणाम पूरे विश्वभर के मीडिया में छा गएहैं। अमेरिका में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में चुनावी रुझानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आसान जीत बताया है। दूसरी ओर एक वेबसाइट्स में कहा गया है कि बहुमत के लिए जरूरी 272 वाली भारतीय लोकसभा में भाजपा 292 के आसपास सीटें लेने जा रही है। वेबसाइट ने मोदी को हिंदू राष्ट्रवादी बताया है जो कुछ महीने पहले आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष करते नजर आ रहे थे।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मोदी की वापसी – वाल स्ट्रीट जर्नल
अमेरिका से प्रकाशित होने वाले वाल स्ट्रीट जर्नल की वेबसाइट ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र व सबसे बड़े चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वापसी सुनिश्चित बताया है। वेबसाइट का कहना है कि 50 करोड़ मतदाताओं ने अगले पांच सालों के लिए मोदी पर पुन: भरोसा जताया लगता है।
मोदी अपने दम पर बहुमत पार – बीबीसी लंदन
बीबीसी लंदन की हिंदी वेबसाइट पर मोदी अपने दम बहुमत पार के शीर्षक से समाचार चला रहा है। वेबसाइट ने अपने हेडर पर पूरे राजग की फोटो प्रकाशित की है और एनडीए को 340, यूपीए को 87 और अन्यों के खाते में 115 सीटों के रुझान दिखा रहा है।
भारतीय शेयर बाजार 40 हजार का आंकड़ा पार – दी डॉन पाकिस्तान
पाकिस्तान से प्रकाशित दी डॉन अखबार की वेबसाइट ने मोदी की वापसी में भारतीय स्टाक एक्सचेंज के 40 हजार के आंकड़े के पार करने को मुख्य खबर बनाया है और इसमें बताया है कि कांग्रेस के सामने अपना 2014 का रिकार्ड दोहराने का भी संकट पड़ सकता है। वेबसाइट ने मोदी सरकार की वापसी का समाचार प्रकाशित किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *