Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव संपन्न कराने केंद्रीय सुरक्षा बलों का छत्तीसगढ़ आगमन शुरू

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव संपन्न कराने केंद्रीय सुरक्षा बलों का छत्तीसगढ़ आगमन शुरू

Lok Sabha Elections 2024 :

Lok Sabha Elections 2024 :

एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने किया केंद्रीय बलों का स्वागत, चुनाव की सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को किया गया ब्रीफ

रायपुर/नवप्रदेश। Lok Sabha Elections 2024 : रायपुर में आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की कंपनियों के छत्तीसगढ़ आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा उनका स्वागत करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव की सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को ब्रीफ किया गया। प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने हेतु केंद्रीय सुरक्षा बलों का राज्य में आगमन शुरू हो गया है। प्रथम चरण चुनाव हेतु सीएपीएफ की कंपनियां रायपुर में आना शुरू हो गई है।

प्रदेश के बाहर से आए जवानों को प्रदेश की नक्सल चुनौतियों को बताते हुए उन्हें चुनाव दौरान नक्सल क्षेत्रों में तय एसओपी का पालन करने पर जोर दिया। साथ ही सामान्य मैदानी जगहों पर चुनाव के दौरान क्या करें व क्या न करें को विस्तारपूर्वक समझाया।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1777296038333907405

इस अवसर पर उपस्थित सीआरपीएफ के कमांडेंट विजय सिंह ने जवानों को नक्सल क्षेत्र में चुनाव दौरान अपनाए जाने वाले निर्देशों के बारे में बताया। डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी ने उनका हौसला अफजाई करते हुए उनको बल प्रबंधन के बारे में बताया। इस अवसर में एसएसबी के जवान और अधिकारी उपस्थित रहें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *