Lockdown : पूर्व प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमले के बाद शहर में लगा लॉकडाउन, समर्थकों ने किया था जमकर विरोध प्रदर्शन

Lockdown : पूर्व प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमले के बाद शहर में लगा लॉकडाउन, समर्थकों ने किया था जमकर विरोध प्रदर्शन

इस्लामाबाद, नवप्रदेश। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमले के बाद लॉगडाउन लगा दिया गया है।

शहबाज शरीफ सरकार ने आदेश दिया है कि अगले आदेश तक इस्लामाबाद में लॉकडाउन रहेगा।साथ में ये भी कहा कि आम जनता के लिए जरूरी सेवाएं चालू (Lockdown) रहेंगी।

बता दें कि गुरुवार शाम को पाकिस्तान के गुजरांवाला में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस दौरान इमरान खान के पैर में गोली लग गई थी।

उनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद इमरान खान के समर्थकों में काफी रोष हैं। इमरान खान की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि इमरान खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राना सनाउल्लाह और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का हाथ हमले के पीछे होने का शक जताया (Lockdown) है।

इमरान खान के कंटेनर पर हुए हमले के विरोध में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कराची के 17 इलाकों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उग्र कार्यकर्ताओं ने उत्तरी कराची के पावर हाउस चौरांगी में सड़क जाम कर दिया, वहीं बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थकों ने कोरंगी रोड पर विरोध प्रदर्शन (Lockdown) किया।

पुलिस धरना स्थलों पर पहुंच चुकी हैं और सड़क खाली करने के लिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही है। कराची में कई मुख्य सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कई क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।

इसके अलावा पीटीआई कार्यकर्ताओं ने लाहौर के लिबर्टी चौक पर भी विरोध प्रदर्शन किया। एक और विरोध प्रदर्शन मुरी रोड पर किया गया। फैसलाबाद में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह के आवास के बाहर जमा हो गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed