Lockdown को लेकर राज्यों ने कहा… अब कल प्रधानमंत्री

Lockdown को लेकर राज्यों ने कहा… अब कल प्रधानमंत्री

Lockdown, over, Many states, Central government, Appeal to increase, lockdown,

Pm modi lockdown

-कई राज्यों ने 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की अपील
-दिल्ली सहित कई राज्य प्रतिबंध जारी रखने को हैं तैयार

नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश में पहले लॉकडाउन खत्म (Lockdown) होने के बाद कई राज्यों (Many states) ने केन्द्र सरकार (Central government) से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील (Appeal to increase lockdown) की थी और अब दूसरे लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही कई राज्यों ने केन्द्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील(Appeal to increase lockdown) की है।

लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस बात को लेकर कई राज्य असमंजस में नजर आ रहे है। सवाल लाजमी है जिस कदर देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) के मामले बढ़ते जा रहे है उसे लेकर केन्द्र सरकार (Central government) और राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है।

लेकिन अभी तक केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन (lockdown) बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन केन्द्र सरकार के पास कई राज्यों से अपील पहुंची है जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की गई है।

3 मई के बाद इन राज्यों में बढ़ सकता है लॉकडाउन

देश की राजधानी दिल्ली सहित छह बड़ राज्यों में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन (lockdown) को जारी रखने की अपील की है। इसमें देश की राजधानी दिल्ली में आप सरकार ने केन्द्र सरकार से 16 मई तक लॉकडाउन (lockdown) बढ़ाने की मांग की है ।

वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजबा, ओडिया और पश्चिम बंगाल ने अपने राज्यों के हॉटस्पॉट पर प्रतिबंध को 3 मई के बाद भी जारी रखने के संकेत दिए हैं। वहीं, तेलंगाना ने तो लॉकडाउन को पहले ही 7 मई तक बढ़ा दिया है।

केन्द्र के फैसले का इंतजार

कई राज्यों में लॉकडाउन (lockdown) को लेकर भारी असमंजस है इनमें हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक सहित अन्य कई राज्यों को केन्द्र सरकार के फैसले का इंतजार है।

अभी तक देश के सभी राज्य केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही चल रहे है और आगे 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा इसी को लेकर इंतजार कर रहे है। देश के कुछ राज्यों बिहार, केरल, असम की सरकारों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार को होने वाली चर्चा के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

सोमवार को हो सकता है फैसला

लॉकडाउन (lockdwon) को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ विचार विमर्श शुरू कर दिया है। कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की।

उन्होंने गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार आर्थिक गतिविधियों की बहाली, प्रवासी मजदूरों के मुद्दे और विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को लेकर चर्चा की। अब सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।

मन की बात’ में PM मोदी ने लॉकडाउन और रमज़ान को लेकर कही ये बड़ी बात

https://www.youtube.com/watch?v=dUMJ-hUvaHc&feature=youtu.be

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *