RSS Chief बोले- कोरोना पर ठंडे दिमाग से...., समाज में दूरी बनाना ठीक नहीं |

RSS Chief बोले- कोरोना पर ठंडे दिमाग से…., समाज में दूरी बनाना ठीक नहीं

rss chief, mohan bhagwat, on corona,

rss chief

नई दिल्ली। संघ प्रमुख (rss chief) मोहन भागवत (mohan bhagwat on corona) ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर कहा कि संघ का काम लॉकडाउन में भी चल रहा है। रोज के काम बंद हैं लेकिन दूसरे कामों ने उसकी जगह ली है।

संघ प्रमुख (rss chief) मोहन भागवत (mohan bhagwat on corona) ने कहा कि कोरोना महामारी नई है, कहर मचाया है लेकिन उससे डरने की जरूरत नहीं है। ठंडे दिमाग से योजना बनानी होगी कि क्या क्या करना है। भय से दूर होकर सुनियोजित प्रयास करना है। डॉ. भागवत सोमवार को संघ के ऑनलाइन बौद्धिक वर्ग को संबोधित कर रहे थे।

समाज में दूरी बनाना ठीक नहीं

संघ प्रमुख ने कोरोना संक्रमण व दिल्ली में हुए कार्यक्रम को लेकर कथित सोच के संबंध में देशवासियों को सावधान किया। कहा कि देश की 130 करोड़ आबादी में सभी भारत माता की संतानें हैं और हमारे भाई-बंधु हैं। इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। दोनों तरफ से कोई डर या गुस्सा नहीं होना चाहिए। उन्होंने समाज के जिम्मेदार लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने लोगों को इससे बचाना चाहिए। अगर कोई डर या क्रोध से कुछ उलटा-सीधा कर देता है तो सारे समूह को उसमें लपेटकर उससे दूरी बनाना ठीक नहीं है।


पालघर में संन्यासियों की हत्या पर हुआ दुख

संघ प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में संन्यासियों की हत्या हुई। उपद्रवी लोगों ने ये अपराध किया। उसका दुख सबके मन में हैं। धैर्य रखकर सारी बातें करनी चाहिए। 28 को उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम कुछ कार्यक्रम भी करेंगे।

बिना थके होने चाहिए प्रयास

संघ प्रमुख ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि सफलता और असफलता के बीच तीन फीट का अंतर है। इसलिए बिना थके प्रयास लगातार करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने जिन दवाइयों के निर्यात पर पाबंदी लगाई थी उसे भी दुनिया की भलाई के लिए खुद थोड़ा नुकसान उठाकर भी उन्हें दूसरे देशों को भेजी है। यह भारत का स्वभाव है। संघ प्रमुख ने कहा कि हम खुद चिंता करें कि हम काम करने लायक रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं। (ए.)

मन की बात में पीएम मोदी ने लॉकडाउन व रमजान को लेकर कही ये बड़ी बात

https://youtu.be/dUMJ-hUvaHc

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *