Lockdown में मुर्गा लड़ाई, भीड़ हटाने पहुंची कोड़ेनार पुलिस पर हमला, जवान… |

Lockdown में मुर्गा लड़ाई, भीड़ हटाने पहुंची कोड़ेनार पुलिस पर हमला, जवान…

lockdown, kodenar police, cock fight, attack on kodenar police, navpradesh,

lockdown, kodenar police, cock fight, attack on kodenar police,

जगदलपुर/नवप्रदेश। लॉकडाउन (lockdown) में कोड़ेनार (kodenar police) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़े किलेपाल के गुडिय़ा पारा में लगने वाले मुर्गा लड़ाई (cock fight) बजार में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्‌ठा हुए थे।

जानकारी मिलने पर कोड़ेनार पुलिस (kodenar police) यहां लॉकडाउन (lockdown) और धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई के लिए पहुंची। लेकिन पुलिस वालों पर सैकड़ों ग्रामीणों ने हमला (attack on kodenar police) कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को पकडऩे में पुलिस सफल हुई है, तथा नौ आरोपियों के विरुद्ध नामजद एवं लगभग डेढ़ सौ से दो सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है।

100-200 लोगों के भीड़ की मिली थी सूचना


कोड़ेनार (kodenar police) थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बड़े किलेपाल के गुडिय़ा पारा में नदी के किनारे 100 से 200 लोगों की भीड़ इकट्‌ठा होकर मुर्गा लड़ाई बाजार चला रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सायरन बजाते हुए बाजार तक पहुंची।

टंगिया, चाकू डंडा लेकर पहुंचे लोग


पुलिस के वाहन को देखकर भीड़ वहां से भाग गई। इसके बाद पुलिस ने मुर्गा लड़ाई के लिए बने घेरे को उखाडऩा शुरू किया। तभी अचानक तितर-बितर हुई भीड़ सीटी बजाते हुए एक साथ टंगिया, चाकू, डंडा लेकर पुलिस के ऊपर पथराव करते हुए हमला (attack on kodenar police) कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

खुद को बचाकर निकले पुलिसकर्मी

सैकड़ों ग्रामीणों का आक्रोश और परिस्थिति को देखते हुए पुलिस अपने आप को सुरक्षित करते हुए मौके से निकल गई। इसके बाद पुलिस ने 09 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की। वहीं लगभग 150 से 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 147 148 149 186 186 269 332 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी


पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों वैल्लू मंडावी, सन्नू मंडावी, दशरू मंडावी और पारो पोयाम को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। (छाया प्रतीकात्मक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *