Liquor Ban:शराबबंदी की मांग..भाजयुमो ने किया कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन का घेराव
रायपुर/नवप्रदेश। Liquor Ban:छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर के जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृव में शंकर नगर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन का घेराव करने हजारों कार्यकर्ता निकले। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ शराबबंदी का जूठा आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। युवा मोर्चा ने भूपेश सरकार को उनके चुनावी वादा शराब बंदी को याद दिलाने के लिए उग्र प्रदर्शन भी किया।
भाजयुमो आंदोलनकर्ताओं को राजीव भवन पहुँचने से रोकने के लिए बीटीआई मैदान के करीब ही बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया था। जिसके कारण पुलिस प्रशासन के साथ प्रदर्शनकारियों की जमकर झूमा झटकी हुई। युवा मोर्चा ने वहीं धरना प्रदर्शन कर भूपेश सरकार के खिलाफ शराबबंदी (Liquor Ban) न किये जाने को लेकर नारा लगाया।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जब तक भूपेश सरकार अपनी चुनावी वादा पूरा नहीं करती तब तक लगातार युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ सड़क तक आंदोलन करती रहेगी और जनता को किये हुए तमाम वादे जो कांग्रेस ने किया है उसको पूरा करा के ही दम लेगी।
भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दे कर के माँग किया है की सरकार अपना शराबबंदी (Liquor Ban) के वादा पूरा करें अन्यथा युवा मोर्चा चरणबद्ध उग्र आंदोलन करेगी।