Lifestyle Tips : छिपकलियों को घर से भगाने के कुछ आसान घरेलू उपाय...

Lifestyle Tips : छिपकलियों को घर से भगाने के कुछ आसान घरेलू उपाय…

Lifestyle Tips,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। हर घर में छिरकली की समस्या बनी रहती है। हर इंसान को छिपकली के घर में होने से दिक्कत होती (Lifestyle Tips) है और सभी को छिपकली से डर भी लगता है। इसलिए आज हम आपको छिपकली से छुटकारा पाने के कुछ तरीकों के बारे में (Lifestyle Tips)  बताएंगे।

  1. जहां छिपकलियां आती हैं आप वहां नेफ्थीलीन की गोलियां रख सकते हैं। आपने देखा भी होगा लोग अपने घर के कोनों में कई सारी नेफ्थीलीन की गोलिया डालकर रखते (Lifestyle Tips) हैं।
  2. घर की दीवारों पर मोर पंख लगाने से भी छिपकलियां दूर रहती हैं। इसलिए आप भी अपने घर में मोर पंख लगा सकते हैं।
  3. अंडे के छिलकों से भी आप छिपकलियां भगा सकते हैं। अंडे के छिलकों की महक से छिपकलियां दूर भागती हैं।
  4. कॉफी और तंबाकू को मिलाकर, उसकी छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर घर की छिपी हुई जगहों पर रख सकते हैं। जहां छिपकलियां ज्यादा आती हैं। इससे छिपकलियां जल्द ही आपके घर से चली जाएंगी।
  5. लहसुन को छिलकर भी आप घर के कोनों में रख सकते हैं, इससे छिरकलियां दूर रहेंगी।
  6. प्याज और लहसून को पीसकर उसका रस निकालकर आप एक बोटल में रख ले और जब भी आपको छिपकलियां दिखे स्प्रे बोटल से छिपकलियों पर स्प्रे कर दें।
  7. छिपकलियां ठंडे पानी से डरती हैं। इसलिए जहां भी आपको छिपकलियां दिखे आप उन पर ठंडा पानी डाल सकते हैं जिससे छिपकलियां घर से दूर रहेंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *