CORONA : 11 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि, छत्तीसगढ़ में..
नयी दिल्ली/ए.। पिछले 24 घंटों (Last 24 hours) के दौरान देश के 11 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों (11 states and union territories of the country) में कोरोना (corona) के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जबकि 25 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इसमें गिरावट दर्ज की गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (corona) की ओर से देश के आठ केंद्र शासित प्रदेशों तथा तथा 28 राज्यों के आंकड़े उपलब्ध कराये हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में 990 बढ़े।
इसके बाद छत्तीसगढ़ में 650, पश्चिम बंगाल में 493, बिहार में 121, मणिपुर में 72, लद्दाख में 71, पंजाब में 47, दिल्ली में 46, राजस्थान 31, त्रिपुरा छह तथा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पांच सक्रिय मामले बढ़े हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (corona) की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 70,496 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब 69,06,152 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के कुल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 59,06,069 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।