Land Rover Defender : लैंड रोवर डिफेंडर ने मनाई 25वीं सालगिरह, इस मौके पर लॉंच किया 75वां एडिशन, जानिए की डिजाइन को बारीकी से

Land Rover Defender : लैंड रोवर डिफेंडर ने मनाई 25वीं सालगिरह, इस मौके पर लॉंच किया 75वां एडिशन, जानिए की डिजाइन को बारीकी से

Land Rover Defender,

मुंबई, नवप्रदेश। 1948 में एम्सटर्डम मोटरशो में सीरीज 1 को पेश किया गया। लैंड रोवर डिफेंडर के 75वें लिमिटेड एडिशन के साथ अपनी 75वीं सालगिरह मना रहा है।

 90 और 110 बॉडी डिजाइन में उपलब्ध, डिफेंडर के 75वें लिमिटेड एडिशन में एक्सलक्लूसिव एक्सटीरियर डिजाइन की थीम को काफी बारीकी से पेश किया गया (Land Rover Defender) है। इसे शानदार ग्रासमेरे हरे रंग में पेंट किया है। इनके पहिए और कार के इंटीरियर का फिनिश भी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

डिफेंजर सीरीज की कारों में पहली बार कार के बाहरी भाग पर ग्रासमेरे हरे रंग का पेंट किया गया है। यह रंग खासतौर से गाड़ी के 75वें लिमिटेड एडिशन की सालगिरह के लिए  संभाल कर रखा गया था। इसमें 50.8 सेमी (20) अलॉय व्‍हील्‍स लगे (Land Rover Defender) हैं। कार के बाहरी भाग को निखारते हुए अनोखा 75 साल का ग्राफिक पेश किया है। इसमें सेरेस सिल्वर बंपर लगे हैं।

डिफेंडर  के स्थायी और विविधतापूर्ण इंटीरियर को कंपनी की दूसरी एसयूवी के समान ही बनाया गया है। अब क्रॉस कार बीम की फिनिश को ग्रासमेरे ग्रीन पाउडर कोट से कोटिंग की गई है। क्रॉस कार बीम और कैप्स पर लेजर की परत से डिटेलिंग की गई। सीट को रेसिस्ट एबोनी कलर में फिनिशिंग दी गई (Land Rover Defender) है। सेंट्रल कंसोल पर हॉकी स्टिक बनाई है, जिसमें मजबूत मटीरियल का प्रयोग किया गया है। यह डिफेंडर पर मौजूद सबसे शक्तिशाली फ्रैबिक है।   

डिफेंडर में लाइफसाइकिल चीफ इंजीनियर स्टुअर्ट फ्रिथ ने कहा, “जब  से न्यू डिफेंडर को रिवील किया गया है, तब से दुनिया भर के लोगों से से भरपूर प्यार मिला है और इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। नई लिमिटेड एडिशन एसयूवी अपने में 75 साल की विरासत को समेटे है। एसयूवी का रंग और बनावट तो शानदार है ही, कार में आपको नई टेक्नोलॉजी से लैस संसाधन, जैसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावर, कॉन्फिगरेबेल टेरेन रेस्पॉन्स, सॉफ्टवेयर ओवर द एयर अपडेट्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही कार में सभी तरह की सड़कों पर शान से चलने की क्षमता है।”

लिमिटेड एडिशन व्‍यापक स्‍टैण्‍डर्ड इक्विपमेंट के साथ उच्‍च विशेषताओं वाले एचएसई पर आधारित है। इसकी अभिनव टेक्‍नोलॉजी में 3डी सराउंड कैमरा, कॉन्फिगरेबेल टेरेन रेस्पॉन्स, मेरिडियन साउंड सिस्टम, मैट्रिक्स एलईडी फ्रंट लाइटिंग, 28.95 सेमी (11.4) का पिवी प्रो इनफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले और वायरलेस डिवाइस चार्जर शामिल हैं।

75वें लिमिटेड एडिशन के सभी मॉडलों में फोल्डिंग फैब्रिक रूफ दी गई है। इसके साथ ही स्लाइडिंग पैनोरेमिक रूफ का विकल्प भी मौजूद है। कार में शानदार आराम देने के लिए 14-वे ड्राइवर एवं पैसेंजर हीटेड इलेक्ट्रिक मेमोरी सीटें, हीटेड स्‍टीयरिंग व्‍हील और थ्री जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है। कार की क्षमता को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक से चलने वाला टो बार और ऑल-सीजन टायर भी विकल्प के रूप में जोड़े गए हैं ।

110 मॉडलों में पावरट्रेन में मजबूत और एफिशिएंट पी400ई प्लग-इन इलेक्ट्रिक हाइब्रिड (पीएचईवी) विकल्‍प शामिल हैं। इसके अलावा, पी300 और डी400 इनजेनियम पेटोल और डीजल के विकल्‍प भी हैं, दोनों में माइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (एमएचईवी) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ताकि पावर डिलीवरी एवं ईंधन दक्षता को अधिकतम किया जा सके। यह टेक्‍नोलॉजी डिसलरेशन और ब्रेकिंग के दौरान खोने वाली एनर्जी का लाभ उठाती है।

डिफेंडर ने 50 से ज्यादा ग्लोबल अवॉर्ड जीते हैं। इसमें टॉपगियर का 2020 कार ऑफ द ईयर और मोटर ट्रेंड का 2021 एसयूवी ऑफ द ईयर और ऑटो कार का बेस्ट एसयूवी 2020 पुरस्कार शामिल है। इसके साथ ही, इसे 5 स्टार यूरो एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

लैंड रोवर का जन्म इकलौती गाड़ी के लॉन्‍च के साथ किया गया था। आज हमारी एसयूवी का परिवार उस नवाचार की नई भावना का गवाह है, जिन्होंने लैंड रोवर को सात दशकों से भी ज्यादा समय तक एक चरित्र प्रदान किया। हमारी डिफेंडर, डिस्कवरी और लैंड रोवर ब्रांड की गाड़ियां बेमिसाल क्षमता, विविधता और लग्जरी मुहैया कराती हैं। यह अगले 75 सालों में कंपनी की सफलता के लिए एकदम उचित बुनियाद है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed