lalit mahal: new year celebration में मचा हुड़दंग, लेकर भागे बोतलें |

lalit mahal: new year celebration में मचा हुड़दंग, लेकर भागे बोतलें

lalit mahal new year celebration, grand party, lalit mahal hotel, navpradesh,

Lalit mahal new year celebration

  • शराब की बंदरबांट को लेकर ललित महल बन गया रणक्षेत्र
  •  तोड़फोड़ और ऐसी मची लूटपाट की कोई रोक नहीं पाया
  •  पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही, आयोजकों भाग निकले

रायपुर/नवप्रदेश। न्यू ईयर (lalit mahal new year celebration) में ग्रैंड पार्टी (grand party) और आरजे-डीजे अकीरा के जलवा अफरोज का लालच परोस रहे आयोजकों के लिए 31 दिसंबर की शाम खतरनाक साबित हुई।

New Year: लो… साल के पहले ही दिन ट्रेन किराए के साथ गैस भी महंगी

झूठ बोलकर इफरात शराब परोसने और मुफ्त स्टार्टर-डिनर का अरेंज करने के एवज में हजारों टिकट ललित महल होटल (lalit mahal hotel) प्रबंधन ने बेचा।

नए साल ( lalit mahal new year celebration) की ग्रैंड पार्टी के लिए आयोजनकर्ताओं से मुंहमांगे दाम पर लोगों ने टिकट भी खरीदा। जानकारी के मुताबिक 3 हजार से 20 हजार रुपए तक की केटेगिरी वाला अरेजमेंट करने का वादा भी आयोजकों ने किया था।

बताते हैं कि राजधानी में न्यू ईयर की सबसे ग्रैंड पार्टी इवेंट होटल ललित महल में ही आयोजित की गई थी। लेकिन, देर शाम से ही होटल (lalit mahal hotel)  में पार्टी मनाने जुटी भीड़ इतनी थी कि आयोजक भी मैनेज नहीं कर पाए।

फिर यूथ में मची गला तर करने की होड़

नये जश्न की पार्टी में शराब को लेकर ऐसा संग्राम छिड़ा कि ना तो पार्टी का सुरूर चढ़ा, और ना ही डांस-मस्ती और धमाल हो पाया। न्यूज ईयर पर राजधानी के ललित महल होटल में सबसे बड़े इवेंट का आयोजन का मैदान देखते ही देखते सड़कछाप बन गया।

New Year 2020: किसी भी बैंक में खाता है तो 31 दिसंबर तक कर लें ये काम

 

उसी इवेंट में आधी रात के पहले ही खूब बवाल मचा। बवाली इस कदर बेकाबू हुए कि होटल में जमकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इवेंट में आये यूथ का आरोप था कि उनसे हजारों व लाखों में पास के एवज में पैसे इवेंट के लिए लिये गये थे, लेकिन ना तो उन्हें ड्रिक्स दिया जा रहा है और ना ही स्नैक्स व डिनर ही दिया जा रहा है।

lalit mahal new year celebration, grand party, lalit mahal hotel, navpradesh,
Lalit mahal new year celebration

हद तो तब हो गई जब पैसे से पास लेकर पहुंचे कपल को इंट्री ही नहीं दी गयी। इधर बवाल बढ़ता देख और तोडफ़ोड़ होते देख इवेंट आर्गनाइजर मौके से फरार हो गए।

3 से 20 हजार की वसूले गए

तेलीबांधा स्थित होटल ललित महल में न्यू ईयर पार्टी रखी गयी थी। आयोजक विशाल मित्तल ने इसके एवज में लोगों से 5000-5000 रूपये भी लिये थे। पार्टी में आये लोगों का आरोप हैं कि आयोजक ने पार्टी के लिये उनसे पांच-पांच हजार रूपये लिये थे।

lalit mahal new year celebration, grand party, lalit mahal hotel, navpradesh,
Lalit mahal new year celebration

मौके पर कई युवाओं ने बताया कि कई केटेगिरी में 3 से 20 हजार रुपए तक की श्रेणी की व्यवस्था की गई थी। पर संचालक ने पैसे लेने के बाद भी उन्हें एंट्री नहीं दी और जब उनकी एंट्री हुई भी तो खाना और ड्रिंक बंद कर दिया गया।

पैसे देने के बाद धमकी से भड़के लोग

एंट्री, शराब और खाना नहीं मिलने की शिकायत जब आयोजक से बात की गयी तो लोगों से विवाद शुरु हो गया। तभी आयोजनकर्ताओं की तरफ से पार्टी बंद करने की धमकी दी गयी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने संचालक से पैसे वापस करने की मांग की, पैसे वापस नहीं करने पर लोगों ने होटल में जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख आयोजक विशाल मित्तल मौके से भाग निकला।

lalit mahal new year celebration, grand party, lalit mahal hotel, navpradesh,
Lalit mahal new year celebration

पुलिस पहुंची, नाराजगी देख पड़ गई ठंडी

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस को मौके पर पहुंचकर हल्ला कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। लोगों ने आयोजक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया साथ ही कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस के काफी समझाने के बाद हल्ला कर रहे लोग शांत हुये और पार्टी को बीच में ही बंद कराई गयी।

खाने पर जमकर किया हाथ साफ

बताते हैं कि सैकड़ों लोगों से हजारों में वसूली गई टिकट की राशि की जानकारी के बाद पुलिस भी खामोश हो गई। लोगों ने जमकर बार और कॉकटेल-मॉकटेल स्टॉल, फूड जोन में लूटपाट कर शराब व खाने पर हाथ साफ किया।

मर्सडीज से कर दिया गेट को ब्लॉक

कोई नाराज होकर भीड़ में शराब की बोतल भी फेंका। मौके पर अपनी महंगी मर्सडीज कार से पहुंचे एक व्यक्ति ने तो मेन गेट में ब्लॉक कर कार खड़ी कर दी थी। सूत्रों की मानें तो इस बवाल के बाद ठगी के शिकार हुए लोग पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *