Lakhma Mimicked PM Modi : पूर्व आबकारी मंत्री बोले- महतारी वंदन के पैसे से ना तो 'गुड़ाखू' आता है और ना ही 'चेपटी'

Lakhma Mimicked PM Modi : पूर्व आबकारी मंत्री बोले- महतारी वंदन के पैसे से ना तो ‘गुड़ाखू’ आता है और ना ही ‘चेपटी’

Lakhma Mimicked PM Modi :

Lakhma Mimicked PM Modi :

रायपुर/बिलासपुर/नवप्रदेश। Lakhma Mimicked PM Modi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे। राहुल के आने के पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री मंच पर करके दिखाई। महतारी वंदन योजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा का चश्मा मोटा हो गया है क्या? एक हजार में ना तो महीने का गुड़ाखू आता है और ना ही बस्तर में चेपटी की बोतल आती है।

अपने भाषण में पीएम मोदी की मेमेक्री करते हुए भाईयो और बहनों बोलकर सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीन का भी मजाक उड़ाया। कवासी लखमा ने कहा कि, देश से महंगाई खत्म करने के लिए सिर्फ एक लाइन लिखना है। इसके लिए पूरा किताब लिखने की जरुरत नहीं है। बस देश से GST खत्म तो महंगाई खत्म हो जाएगी।

मोदी गारंटी को मतलब बीबी छोड़ने की गारंटी

बीजेपी की मोदी गारंटी पर कवासी श्री लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी मतलब बीबी छोड़ने को गारंटी। कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश करने वाले कांग्रेसियों को कवासी लखमा ने कचरा कहते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद इन दलबदलू को वापस नहीं लेना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *