Ladali Bahna Yojna : शिवराज सरकार हर महिने देगी इन महिलाओं को 1000 रूपए, “लाडली बहन योजना” की गाइडलाइन जारी

Ladali Bahna Yojna : शिवराज सरकार हर महिने देगी इन महिलाओं को 1000 रूपए, “लाडली बहन योजना” की गाइडलाइन जारी

CM Shivraj Singh,

भोपाल, नवप्रदेश। शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना (Ladali Bahna Yojna) को लेकर गाइडलाइन जारी हो गई है। इसका लाभ निम्न ही नहीं बल्कि मध्यमवर्गीय परिवार को भी मिलेगा।

सबसे खास बात यह है कि ग्रामीण इलाकों में योजना का लाभ लेने वाली बहनों को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन बना दी गई है। 5 मार्च से पहले मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने (Shivraj Singh Chouhan) विधानसभा चुनाव के पहले लाडली बहना योजना को लेकर सबसे बड़ा दांव खेल दिया है।

इस योजना को लेकर स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि पूरी योजना के अमली जामा पहनाने के बाद बीजेपी के वोट बैंक का ग्राफ बढ़ जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये महीना पेंशन मिलेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि जिन निम्न या मध्यम वर्गीय परिवार की बहनों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उन्हें 1000 रुपये महीने पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की एक करोड़ बहनों को मिल सकता है।

शर्तों के मुताबिक यह भी कहा गया है कि वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन दो शर्तों के साथ ग्रामीण इलाकों की पात्रता की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में 5 मार्च से महिलाओं के फॉर्म भरे जाएंगे।

ग्रामीण इलाकों को लेकर 5 एकड़ जमीन और ढाई लाख रुपये से अधिक इनकम नहीं होने की गाइडलाइन जारी होने के बाद अब शहरी क्षेत्र में भी बहनों को शिवराज सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।

हालांकि सरकार का पूरा फोकस ग्रामीण इलाके की ओर इसलिए भी है क्योंकि विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी को इन्हीं इलाकों से काफी नुकसान हुआ था। वहीं नगरी निकाय चुनाव के परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि शहरी इलाकों में अभी भी बीजेपी का ग्राफ काफी अच्छा है।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

मार्च महीने में लाडली बहना योजना को लेकर आवेदन फॉर्म भरवाए जाएंगे। इसे लेकर कुछ और दस्तावेजों की भी आवश्यकता रहेगी। सबसे पहली शर्त महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

इसके अलावा आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।

60,000 करोड़ का पड़ेगा बोझ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के जरिए मध्य प्रदेश की कम से कम एक करोड़ बहनों को हर महीने 1000 की पेंशन दी जाएगी। इस आर्थिक मदद के जरिए सरकार को हर महीने 1000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।

इस तरह सरकार को साल भर में 12000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जबकि 5 साल में यह आंकड़ा 60 हजार करोड़ पर पहुंच जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed