देशभक्ति-जनसेवा को चरितार्थ कर रहे कोतवाली थाना प्रभारी

देशभक्ति-जनसेवा को चरितार्थ कर रहे कोतवाली थाना प्रभारी

Kotwali police station incharge of Patriot-Janseva

Kotwali police station incharge of Patriot-Janseva

नवप्रदेश संवाददाता

बलौदाबाजार। देशभक्ति जनसेवा public service किसे कहते हैं यह कोतवाली बलौदाबाजार Kotwali bolodabazar में अवश्य देखने को मिल जाएगा। जहां पदस्थ कोतवाल कृष्ण कुमार कुशवाहा Krishna Kumar Kushwaha के द्वारा कोतवाली में पहुंचने वाले आवेदक सकारात्मक निदान के साथ उनकी समस्याओं का निपटारा बखूबी करते हैं ऐसे अनेक कार्य हैं जिनके द्वारा वे कोतवाली को एक सुंदर छवि प्रदान करने का भरपूर प्रयास करते हैं। वही इन दिनों पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी उनके द्वारा बीते दिवस थाना परिसर में किया गया।

इसके साथ ही थाने की सुंदरता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाता है, इसके अलावा कई माह से बिगड़ी हुई थाने की सीसीटीवी कैमरे भी सुधारें गए साथ ही आवेदकों को किसी प्रकार का भय ना होने इसलिए वे स्वयं ही बाहर खड़े लोगों से उनकी परेशानी पूछ ही लेते हैं । विदित हो कि श्री कुशवाहा Krishna Kumar Kushwaha इसके पहले जिले के ही यातायात भाटापारा, पलारी, भाटापारा ग्रामीण एवं राजादेवरी थाने में अपनी सेवाएं दे चुके है जहाँ इनकी कार्यप्रणाली की बेहतर रही है, वही फरियादियों की माने तो जबसे कोतवाली का प्रभार लिया है तबसे थाना परिसर में एक नया माहौल देखने को मिल रहा है।

Kotwali police station incharge of Patriot-Janseva

बंदियों का विशेष ध्यान

बंदी गृह में बंद लोगों के लिए कोतवाल के द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है, इतना ही नहीं बंदी गृह में अंदर की साफ सफाई भी नियमित कराया जाता है। साथ ही परिवारजनों से मुलाकात कराया जाता है जिससे किसी भी बंदियों को समय पर प्रक्रिया के अनुसार सुविधा मुहैया कराया जाता है, सोने के कपड़े से लेकर खाने की वस्तुओं पर ध्यान पूर्वक स्वच्छ व साफ करके मुहैया कराए जाते हैं, इतना ही नहीं समय-समय पर उनका परीक्षण भी करा दिया जाता है।

3 से 5 पॉइंट्स पर निगरानी

थाना प्रभारी श्री कुशवाहा Krishna Kumar Kushwaha जबसे प्रभार मिला है तबसे कोतवाली अंतर्गत आवारा मनचलों, अवैध चखना सेंटर सहित रामसागर तालाब पर शराबियों सहित असामाजिक तत्वों पर लगाम लगा है, गौरतलब है कि श्री कुशवाहा Krishna Kumar Kushwaha द्वारा नगर के 3 पॉइंट्स पर पुलिस की गश्त को 5 पॉइंट्स पर लाकर खड़ा कर दिया है जिसकी मॉनिटरिंग भी रात्रिकालीन खुद प्रभारी करते है जिससे नगर में अवैध कार्यो सहित चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकें।

11 माह में 13 लाख का राजश्व

विदित हो कि श्री कुशवाहा जब जिले के ही भाटापारा यातायात की कमान बीते वर्ष संभाल रहे थे तब इन्होंने शासन को महज 11 माह में ही लगभग 13 लाख रुपये का राजश्व दिलाया था जिसकी उस समय खूब सराहना मिली थी। इसके साथ ही उन दिनों यातायात व्यवस्था भाटापारा की पटरी पर थी।

जवानों के लिए प्रेरणा

बेहतर प्रबंधन का संचालन करने वाले कोतवाली प्रभारी Krishna Kumar Kushwaha जब से पदस्थ है तभी से अन्य जवानों के लिए प्रेरणा स्वरुप ही रहे हैं कभी भी किसी को कोई भी परेशानी हो उन्हें सकारात्मक दृष्टि से ही निपटारा कर देते हैं नकारात्मक तो उनके चेहरे वह बातों में कभी झलकती ही नहीं है। थके हारे कर्मचारी जब थाने में पहुंचता है तो उसे यूं ही चुटकुलों जोशीले शब्दों से तरोताजा कर देते हैं कभी भी किसी भी जवान के द्वारा यहां समस्या नहीं जताया गया। बल्कि पूरे मन से जवानों ने उनके साथ काम किया है।

1 thought on “देशभक्ति-जनसेवा को चरितार्थ कर रहे कोतवाली थाना प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *