KK’s Postmartem Report : केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, मौत की है ये वजह, कल होगा अंतिम संस्कार
![KK’s Postmartem Report,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/06/kk-postmortem.jpg)
मुंबई, नवप्रदेश। देश के मशहूर सिंगर केके की मंगलवार को अकस्मात मौत (KK’s Postmartem Report) हो गई और वे उस दौरान कोलकाता में लाइव कॉंसर्ट कर रहे थे। जिसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित (KK’s Postmartem Report) कर दिया। जिसके बाद इधर बुधवार को पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी।
केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
सिंगर केके की मौत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कोलकाता पुलिस को जो रिपोर्ट (KK’s Postmartem Report) सौंपी गई है, उसमें सिंगर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
कल होगा अंतिम संस्कार
केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता में गन सैल्यूट दिया गया। इसके बाद अब सिंगर के शव को मुंबई ले जाया जाएगा। शाम 5.15 बजे की फ्लाइट से केके का परिवार सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ मुंबई के लिए रवाना होगा।
ये फ्लाइट करीब 7.45 बजे मुंबई पहुंचेगी। केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।