Kisan Complaint Action : किसानों की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री ने पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

Kisan Complaint Action

सहसपुर लोहारा प्रवास के दौरान किसानों की भीड़ देखकर उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने काफिले को अचानक रुकवाया और सीधे किसानों के बीच पहुंचकर जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि हल्का नंबर 15, ग्राम कुरूवा के पटवारी राजेश शर्मा लगातार (Kisan Complaint Action) किसानों के राजस्व संबंधी कार्यों में अनावश्यक देरी, टालमटोल और अनाधिकृत बाधाएं उत्पन्न कर रहा था।

शिकायत सुनते ही उपमुख्यमंत्री ने तत्काल मौके पर ही पटवारी राजेश शर्मा को निलंबित करने के आदेश दे दिए। अधिकारियों ने वहीं खड़े-खड़े निलंबन आदेश जारी कर संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की कार्रवाई पूर्ण की। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पटवारी के खिलाफ प्राप्त शिकायतें गंभीर हैं और उसने कृषकों के कामों में जानबूझकर विलंब किया।

निलंबन के बाद पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा (निर्वाचन शाखा) निर्धारित किया गया है, जहां वह उपस्थित रहेगा। निलंबन अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। आदेश छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत जारी किया गया है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मौके पर मौजूद एसडीएम, तहसीलदार व सभी पटवारियों (Kisan Complaint Action) को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि किसी भी किसान को धान खरीदी, नामांतरण, सीमांकन या अन्य राजस्व कार्यों में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, और लापरवाही पाए जाने पर इसी प्रकार की त्वरित कार्रवाई आगे भी की जाएगी।

उन्होंने राजस्व अमले को चेतावनी देते हुए कहा कि कृषकों के अधिकारों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी। सहसपुर लोहारा के किसानों ने उपमुख्यमंत्री की तत्परता की सराहना की और राहत महसूस की।