Kidnaping Viral Video : किडनैपिंग की वीडियो आई सामने, गले पर चाकू, खून, आखों पर पट्टी, देखकर हो जाएंगे रौंगटे खड़े, देखिए वायरल वीडियो

Kidnaping Viral Video : किडनैपिंग की वीडियो आई सामने, गले पर चाकू, खून, आखों पर पट्टी, देखकर हो जाएंगे रौंगटे खड़े, देखिए वायरल वीडियो

Kidnaping Viral Video,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। स्पेन से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां 30 साल की महिला ने खुद का ही किडनैपिंग का झूठा नाटक रच (Kidnaping Viral Video) डाला। क्योंकि महिला अपनी मां से 40 लाख ठगना चाहती थी।

ये महिला पहले भी अपनी मां ऐसे ही बेवकूफ बना चुकी है। महिला यहीं नहीं रूकी उसने अपनी मां को ब्लेकमेल करने के लिए ऐसी कहानी बुनी। महिला ने अपना वीडियो भी बनवाया और जिसके देखकर कोई भी डर (Kidnaping Viral Video) जाए। लेकिन पुलिस ने इस कहानी का इस तरह खुलासा कर दिया।

महिला ने स्‍पेन के टेनरिफ में फर्जी किडनैपिंग का फुटेज बनाया। वीडियो में महिला, मां से गुहार लगाती दिख रही (Kidnaping Viral Video) है। उसकी आंखों पर पट्टी, गले पर नकली खून और चाकू लगा हुआ दिख रहा है।

वीडियो में महिला लगातार गिड‍़गिड़ा रही है। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि एक शख्‍स काले कपड़े पहना हुआ है। शख्‍स ने महिला के गले पर चाकू लगा रखा है। वहीं, शख्‍स ने अपने हाथ में ग्‍लव्स भी पहन रखें हैं।

वीडियो में महिला कह रही है- ‘मम्‍मी, इन लोगों ने मेरा किडनैप कर लिया है। पता नहीं क्‍यों? तुम पुलिस को कुछ नहीं बताना… अगर तुमने ऐसा किया तो ये लोग मुझे मार डालेंगें।’

किडनैपिंग के फर्जी वीडियो में महिला यह कहती हुई भी दिखाई दे रही है कि उसे खाना नहीं दिया जा रहा है और अपहरणकर्ता उसे पीट रहे हैं। 

सिविल गार्ड ने अपने बयान में बताया कि जैसे ही मां को यह वीडियो मिला उसने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए 50 हजार पाउंड (45 लाख रुपए) बैंक से निकाले। 

सिविल गार्ड के मुताबिक, उन्‍होंने 30 साल की महिला के पार्टनर के घर की तलाशी ली. जहां उन्‍हें इस फर्जी किडनैपिंग से जुड़े सामान मिले। सिविल गार्ड को मौके से चाकू, नकली खून और रुमाल मिला।

इस मामले में सिविल गार्ड ने महिला के बॉयफ्रेंड के परिवार के सदस्‍यों को भी कथित किडनैपिंग के केस में गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में पुलिस को यह महिला कसीनो से मिल गई। वह बिल्‍कुल ठीक थी। इस मामले में सभी आरोपियों को 5 साल तक जेल के अंदर रहना पड़ सकता है। 

जांच में सामने आया है कि महिला ने पहली बार ऐसा कारनामा नहीं किया, वह इससे पहले भी बूढ़ी मां से कई बार पैसे ऐंठ चुकी थी।

जांच में सामने आया कि उसने मां के साथ तीन बार इस तरह ठगी की है। इन सभी मौकों पर उसने मां को यही बताया कि उसकी जान खतरे में है। सिविल गार्ड ने बताया कि पिछली बार अपनी मां को मनगढ़त कहानी बताकर महिला ने 35 लाख रुपए ठग लिए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *