Khairagarh में सागौन की अवैध कटाई कर बना रहे थे सोफा, दीवान, हुआ ये हाल
- खैरागढ़ वनमंडल की टीम लगातार कर रही छापामार कार्रवाई
- 10 दिन में दूसरी कार्रवाई, करीब 1-2 लाख का माल लिया कब्जे में
खैरागढ़ /नवप्रदेश। खैरागढ़ (khairagarh) वनमंडल (forest division) में वनविभाग की टीम की ओर से वनसंपदा की चोरी में लिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को वनविभाग की टीम ने के नवागांव में कार्रवाई करते हुए सागौन (teak) का चिरान व इससे बनाए जा रहे सोफा सेट, अलमारी, दीवान शो केस आदि जब्त किया।
खैरागढ़ (khairagarh) वनमंडल (forest division) की टीम की ओर से 10 दिन में की गई यह लगातार दूसरी कार्रवाई है।
10 दिन में 1-2 लाख का माल जब्त
वन विभाग की टीम ने 10 दिन में लगभग 1-2 लाख रुपए का चिरान व सागौन से बना अन्य सामान जब्त किया है। बताया जा रहा है कि सागौन (teak) की ये लकडिय़ां जंगल से अवैध कटाई कर लाई जाती है। इस गोरखधंधे में लगे लोग इन लकडिय़ों से सामान बनाकर महंगे दाम में बेचने की कोशिश करते हैं। लेकिन खैरागढ़ वनविभाग की टीम की ओर से लगातार कार्रवाई कर ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
डीएफओ दुबे के मार्गदर्शन में कार्रवाई
बुधवार को डीएफओ खैरागढ़ श्री दुबे के मार्गदर्शन तथा एसडीओ एएल खुंटे के नेतृत्व में रेंजर शिवकुमार साहू, डिप्टी रेंजर हर्षबहादुर सिंह, डिप्टी रेंजर हर्ष बहादुर सिंह, प्रद्यमन तिवारी, उमेंदी लाल चंदेल, वन रक्षक प्रमोद कुमार धोटे, सुनील सिंह, वरुण ठाकुर, इंद्राणी वर्मा, कुलेश्वरी साहू की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।