वनांचल क्षेत्र सुपखार में जंगल के राजा ने दी दस्तक, बदला लोगों का दिनचर्या

वनांचल क्षेत्र सुपखार में जंगल के राजा ने दी दस्तक, बदला लोगों का दिनचर्या

  • सोशल मीडिया में दिनभर चलता रहा बाघ व वनभैंसा की तस्वीर

कवर्धा/चिल्फीघाटी। वनांचल क्षेत्र चिल्फी से कान्हा केसली का एरिया लगा हुआ है जिसके चलते इन दिनों वन्यप्राणियों का आवागमन चिल्फी क्षेत्र के सुपखार एरिया की ओर बना हुआ हैै। प्राकृतिक सौन्दर्यता से भरा-पूरा होने व भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र के एरिया में वन्यप्राणियों का आवागमन ज्यादातर बना रहता हैै। 3 दिनों से चिल्फी के पास ग्राम बेंदा के पास जंगली वनभैंसा व सीमा पर लगे सुपखार के पास बाघ देखे जाने की सूचना ग्रामीणों से मिल रही है। इसके साथ ही वनभैंसा व बाघ की तस्वीर सोषल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि इस मार्ग से आवागमन करने वाले सहित आसपास के गांव के लोगों ने अपने समय में भी परिवर्तन कर दिया है। जिससे किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके। वैसे ज्यादातर बाघ-बाघिन भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र, सुपखार, वनांचल क्षेत्र चिल्फी के जंगलो में ठण्ड के समय ही जंगलो में दिखाई देते है लेकिन इस बार बरसात के समय में ही इनका आवागमन बना हुआ है ऐसा कहा जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *