कर्नाटक : बहुमत मिलते ही स्पीकर ने दिया इस्तीफा
बेंगलुरू। कर्नाटक Karnatak का नाटक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा bs yeddyurappa ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। सत्ता पूरी अब बीजेपी के हाथ में आ गई है। कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिराने के बाद आज सदन में विश्वास मत हालिस कर लिया। येदियुरप्पा yeddyurappa के विश्वासमत जीतने के तुरंत बाद ही स्पीकर आर. रमेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
येदियुरप्पा ने कहा -मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि मिलकर काम करें। मैं सदन से अपील करता हूं कि एकमत से मेरे लिए भरोसा दिखाएं। मैंने फैसला किया है कि 2000 रुपये की दो किश्तें पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को राज्य की तरफ से दी जाएंगी।