Journalist Mukesh Chandrakar Murder : बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर पर अवैध निर्माण ध्वस्त

Journalist Mukesh Chandrakar Murder
Journalist Mukesh Chandrakar Murder : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड से जुड़े मामले में राज्य प्रशासन ने शुक्रवार को कड़ा कदम उठाया। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पर अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिराया गया। यह निर्माण चट्टान पारा के बाड़े में राजस्व भूमि पर किया गया था।
राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कानून का पालन सुनिश्चित करने और भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण(Journalist Mukesh Chandrakar Murder) पर रोक लगाने के लिए की गई है।
इस कदम से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि पत्रकारों पर हमले और उनसे जुड़े अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच पुलिस और प्रशासनिक टीम मिलकर कर रही है और संपूर्ण निगरानी(Journalist Mukesh Chandrakar Murder) जारी है।