Joint Suicide : अच्छे मार्क्स से बच्चों का पेट नहीं भरता... कहा और लगा लिया मौत को गले

Joint Suicide : अच्छे मार्क्स से बच्चों का पेट नहीं भरता… कहा और लगा लिया मौत को गले

Joint Suicide: Good marks do not fill the stomach of children... Said and embraced death

Joint Suicide

भोपाल/नवप्रदेश। Joint Suicide : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां 4 सदस्यों वाले एक परिवार ने मिलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस प्रयास में पति और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बेटी मौत से संघर्ष कर रही है। कहा जा रहा है कि यह परिवार पिछले कई महीनों से डिप्रेशन के दौर से गुजर रहा था। उनके डिप्रेशन का कारण आर्थिक तंगी है।

आत्महत्या करने के सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का हवाला दिया गया है। बरामद सुसाइड नोट (Joint Suicide) के मुताबिक लॉकडाऊन के समय जून महीने में मृतक की नौकरी चली गई थी। जिसके चलते 2 वर्षों से काफी गरीबी की स्थिति से गुजर रहा था।

आर्थिक परेशानिया इतनी थी कि परिवार प्रतिभाशाली बच्चों की फीस तक नहीं दे पा रहा था। सुसाइड नोट में लिखा था- बच्चे अच्छे नंबर लाते थे, लेकिन अच्छे नंबर से पेट नहीं भरता। सुसाइड नोट में लिखा गया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर सुसाइड कर रहे हैं, जीवन यापन करना पाना मुश्किल हो गया है। हमारी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं है।

आपको बता दें कि आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने आत्मघाती (Joint Suicide) कदम उठाया। जिसमें पिता और बेटे की मौत हो गई है। बेटा चिराग की उम्र 16 साल थी, जो कक्षा 11वीं का छात्र था। साथ ही घटना में मां बेटी का हमीदिया अस्पताल में इजाल जारी है। बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेटी गुंजन 14 साल की थी, जो कक्षा 8वीं में पढ़ रही है।

मामला मिसरोद थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट का है। मृतक रवि ठाकर पेशे से सिविल इंजीनियर था, जो पिछले 20 सालों से सिविल इंजीनियरिंग की लाइन में काम कर रहा था। लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई। चार लोगों का पेट कैसे भरेगा, इस चिंता ने पूरे परिवार को डिप्रेशन में ला दिया। जिसकी इतिश्री ये आत्मघाती कदम उठाकर करना चाहा।

इस तरह मारा बच्चों को

जानकारी के मुताबिक मृतक रवि ने पहले अपने बेटे और बेटी के गले को ब्लेड से काट दिया और फिर उसके बाद पति-पत्नी ने जहर पी लिया। घटना में बेटे और पति की मौत हो गई है। वहीं पत्नी और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान भी सामने आया है। वीडी शर्मा ने कहा कि इस तरह का जो भी मामला सामने आया है, उसकी शासन-प्रशासन पूरी जांच कर रहा होगा। उन्होंने कहा कि गंभीरता से जांच की जा रही है. क्या हुआ है जानकारी नहीं है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed