BREAKING : बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति व भारतवंशी कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली

BREAKING : बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति व भारतवंशी कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली

joe biden take oath, biden become american president,

joe biden take oath


Joe Biden Take Oath : शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश तथा बराक ओबामा भी शामिल रहे।

वाशिंगटन/ए.। Joe Biden Take Oath जो बाइडेन बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। कैपिटल बिल्डिंग में अमरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने बाइडेन को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। बाइडेन के बाद भारतवंशी महिला कमला हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। वे अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश तथा बराक ओबामा भी शामिल रहे। बाइडेन 1973 में डेलावेयर से सबसे युवा सीनेटर के तौर पर निर्वाचित हुए थे।

वह सार्वजनिक जीवन में करीब पांच दशक बिता चुके हैं। अमेरिका के कैपटल (संसद भवन) में हुए हिंसक दंगे और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जो बाइडेन ने बुधवार को वॉशिंगटन में कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण किया।

हालांकि, बाइडेन को किसी विशेष खतरे का उल्लेख नहीं किया गया। इसके बावजूद सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन जैसी स्थिति थी और 25 हजार से अधिक सैनिक और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *