Job Vaccancy In Coal India : कोल इंडिया में निकली है बंपर भर्तियां, मिलेगी 2 लाख तक की सैलेरी, जल्द करें...

Job Vaccancy In Coal India : कोल इंडिया में निकली है बंपर भर्तियां, मिलेगी 2 लाख तक की सैलेरी, जल्द करें…

Job Vaccancy In Coal India

नई दिल्ली, नवप्रदेश। कोल इंडिया लिमिटेड, CIL ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू होगी। वहीं उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर (Job Vaccancy In Coal India) सकेंगे। भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

कुल 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें मेडिकल स्पेशलिस्ट के 39, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 68 एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल के 1 पद शामिल (Job Vaccancy In Coal India) हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदों के लिए एमबीबीएस की डिग्री न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई है। इसके अलावा कुछ अन्य शैक्षिक योग्यता भी निर्धारित है। जिसकी डिटेल भर्ती के लिए जारी अधिसूचना में उपलब्ध (Job Vaccancy In Coal India) है। उम्मीदवार इस लिंक https://www.coalindia.in/media/documents/Final_Advertisement_Application_Format_17-09-2022.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर एवं उसके साथ स्व-सत्यापित दस्तावेजों को संलग्न कर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा-

Dy. GM(Personnel)/HoD(EE), at Executive Establishment Department, 2 nd Floor, Coal Estate,

Western Coalfields Limited, Civil Lines, Nagpur, Maharashtra-440001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *