Job Scam : वेटरनरी में सहायक सर्जन सुधीर पंचभाई को जेल...नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी

Job Scam : वेटरनरी में सहायक सर्जन सुधीर पंचभाई को जेल…नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी

Job Scam: Sudhir Panchbhai, an assistant surgeon in Veterinary, was jailed for cheating lakhs in the name of getting a job.

Job Scam

गरियाबंद/नवप्रदेश। Job Scam : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर क्षेत्र में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी को जेल भेजा गया है। जिसमें से गरियाबंद  के पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ असिस्टेंड सर्जन वेटनरी सुधीर पंचभाई भी शामिल है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाटा (Job Scam) एंट्री ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा देकर 26 लाख रुपए की ठगी को अंजाम देने के मामले में आरोपी नित्यानंद रजवाडे, सहआरोपी सुधीर पंचभाई के खिलाफ  पुलिस ने 420 का अपराध पंजीबद्ध किया था, इस मामले में विलंब से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में दोनों आरोपी जेल में है।

बताया जाता है कि एक गरीब किसान की बेटी और चंदन व लाल जी पैंकरा से नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया गया था। पूर्व शासन काल के मंत्री के पीएस ओ और निजी सहायक रहते दोनों ने रुपए लेकर भरोसा दिलाया था कि डाटा एंट्री ऑपरेटर में नौकरी लग जाएगी। बकायदा सुधीर पंचभाई ने तो अपने खाते में ही रुपए ट्रांसफर कराने का कृत्य किए थे।इन दोनों आरोपियों द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर राशि तो ले ली गई, लेकिन नौकरी का तो पता नहीं था।

इस संबंध में शिकायतकर्ता मनोज कुमार रजवाड़े (Job Scam) ने बताया कि डाटा एंट्री की नौकरी लगाने के नाम पर 26 लाख रुपए की राशि दोनों ने वसूल किया था, पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *