Job Alert : 26 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप

Job Alert
रायपुर/नवप्रदेश। Job Alert : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर के प्रवर्तन कक्ष के माध्यम से आगामी 26 अक्टूबर मंगलवार को सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जरूरतमंद अभ्यर्थियों मांगी गई सामग्री को लेकर प्लेसमेंट कैंप में पहुंच सकते है। प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।
उप संचालक (रोजगार) ने बताया कि निजी क्षेत्र प्रधानमंत्री कौशल केंद्र राजिम के द्वारा काउंसलर, कम्पयूटर ऑपरेटर, रिसेपस्निस्ट, मोबिलाइजर, ऑफिस बॉय पर भर्तियां (Job Alert) की जानी है।
इसी तरह इग्नाइट एजुकेशन के द्वारा कम्पयूटर ऑपरेटर, रिसेपस्निस्ट, ऑफिस बॉय पदों पर भर्ती की जानी है। अत: ऐसे आवेदक जिनकी वांछित योग्यता 12वीं, स्नातक, स्नातक (आईटी )हो वो भी प्लेसमेंट केम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है।
प्लेसमेंट केम्प (Job Alert) में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के साथ निवास-जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ प्लेसमेंट हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।