Job Alert : विमान बनाने वाली इस कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां, मिलेगी इतनी सैलेरी

Job Alert : विमान बनाने वाली इस कंपनी में निकली है बंपर भर्तियां, मिलेगी इतनी सैलेरी

Job Alert,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 455 पदों पर भर्ती निकाली (Job Alert) है। इसके लिए शुक्रवार यानी 22 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया गया।

बता दें कि ये सभी पद ग्रेजुएट अप्रैंटिस और टेक्निकल अप्रैंटिस के हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट HAL hal-india.co.in पर जाकर सीधे अप्लाई कर सकते (Job Alert) हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है।

जरूरी योग्यता एवं आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और निर्धारित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना (Job Alert) चाहिए।

वैकेंसी की डिटेल्स

​​​​पद  संख्या   योग्यता

फिटर    186  फिटर ट्रेड में ITI

टर्नर 28     टर्नर ट्रेड में ITI

मशीनिस्ट 26     मशीनिस्ट ट्रेड में ITI

कारपेंटर  4       कारपेंटर ट्रेड में ITI

मशीनिस्ट (ग्राइंडर) 10     मशीनिस्ट (ग्राइंडर) ट्रेड में ITI और 10वीं पास

इलेक्ट्रिशियन  66     इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI

ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 6       ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) ट्रेड में ITI

इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) 8       इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) ट्रेड में ITI

पेंटर 7       पेंटर ट्रेड में ITI

शीट मेटल वर्कर   4       शीट मेटल वर्कर ट्रेड में ITI

मैकेनिक (मोटर व्हीकल) 4       मैकेनिक (मोटर व्हीकल) ट्रेड में ITI

कंप्यूटर ऑपरेटर (COPA)          88     PASAA/COPA में ट्रेड में ITI

वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)   8       वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)ट्रेड में ITI

स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)   6       स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)ट्रेड में ITI

फ्रिज/एसी मैकेनिक 4       फ्रिज/एसी मैकेनिकट्रेड में ITI

कुल 455 

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन प्रारंभ होने की तारीख: 22 जुलाई, 2022

अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 10 अगस्त, 2022

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आवश्यकता पड़ी तो लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *