Jharkhand Officer Transfer : हेमंत सरकार ने झारखंड में 18 कार्यपालक पदाधिकारी किए इधर-उधर…स्वास्थ्य विभाग में भी तबादलों की बौछार…

Jharkhand Officer Transfer : हेमंत सरकार ने झारखंड में 18 कार्यपालक पदाधिकारी किए इधर-उधर…स्वास्थ्य विभाग में भी तबादलों की बौछार…

Jharkhand Officer Transfer

Jharkhand Officer Transfer

Jharkhand Officer Transfer : सरकार ने झारखंड के निकायों में पदस्थापित डेढ़ दर्जन कार्यपालक पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। गोड्डा एवं मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार एवं राजीव कुमार मिश्रा को मुख्यालय में योगदान कदेने का निर्देश दिया गया है।

देवघर नगर निगम एवं बासुकीनाथ नगर पंचायतों के पदाधिकारियों का स्थानांतरण आदेश श्रावणी मेला की समाप्ति के बाद प्रभावी होगा। अधिसूचना के अनुसार तबादला सूची इस प्रकार है:

तबादला सूची पर एक नज़र:

अधिकारी का नामपूर्व पदस्थापननवीन पदस्थापन
सारजेन मरांडीगुमलाबासुकीनाथ
मनीष कुमाररामगढ़गुमला
प्रियंका कुमारीचासचिरकुंडा
अरविंद तिर्कीजमशेदपुरसिमडेगा
समीर बोदरासिमडेगासरायकेला
शशिशेखर सुमनसरायकेलाचास नगर निगम
सीमा खंडैतविश्रामपुरजामताड़ा
जयपाल सिंहचासविश्रामपुर
दानिश हुसैनजामताड़ाराजमहल
स्मिता किरणराजमहलचास नगर निगम
गोपेश कुम्भकाररांचीमिहिजाम
अरविंद अग्रवालमानगोगोड्डा + महागामा (अतिरिक्त प्रभार)
मोटाय बानराधनबाद नगर निगमचाकुलिया
अजमल हुसैनबासुकीनाथरामगढ़
विजय हांसदाचिरकुंडाचक्रधरपुर
चंदन कुमारचाकुलियामानगो
राहुल यादवचक्रधरपुररांची नगर निगम
तरनीस हंसहुसैनाबादजमशेदपुर

147 सीएचओ सहित बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण

दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने 147 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) सहित बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण किया है। यह स्थानांतरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड तथा स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत जिन स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें सभी अनुबंध पर कार्यरत हैं। इनमें जिला तथा प्रखंड स्तर के कर्मियों के अलावा अनुबंध पर कार्यरत कुछ चिकित्सकों तथा आयुष चिकित्सकों का भी स्थानांतरण किया गया है। स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मियाें का स्थानांतरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed